सूरजमुखी के एमएसपी की मॉंग हुई तेज, किसानों ने किया चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाइवे जाम

0

12 जून। हरियाणा में विभिन्न माँगों को लेकर किसान एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सोमवार को किसानों ने महापंचायत की और इसके बाद चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। किसानों का कहना है, कि जब तक हमारी माँगे पूरी नहीं होंगी तब तक जाम जारी रहेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरजमुखी की फसल खरीद में न्यूनतम समर्थन मूल्य के संदर्भ में सरकार द्वारा दी गयी राहत से किसान संतुष्ट नहीं हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने मीडिया के हवाले से कहा कि हिरासत में लिये गए किसानों को रिहा किया जाए और सरकार एमएसपी पर सूरजमुखी के बीज खरीदना शुरू करे। टिकैत ने आगे कहा, कि जब तक सरकार हमारी माँगें नहीं मानेगी, तब तक हम बैठे रहेंगे।

विदित हो, कि किसानों के इस प्रदर्शन में अलग-अलग खापों के नेता भी पहुँचे थे। ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया भी किसानों की माँगों से जुड़ी इस महापंचायत में शामिल हुए और उनके धरने में शामिल होकर किसानों को समर्थन दिया। इससे एक दिन पहले पहलवान विनेश फोगाट किसानों को समर्थन देने पटियाला पहुँची थीं। इधर सरकार से किसान प्रतिनिधियों ने बातचीत की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो बार प्रशासन से किसानों की बात हो चुकी है। इसके बाद मुख्यमंत्री खट्टर ने भी किसानों को भरोसा दिलाया था। उधर किसानों का आरोप है, कि सरकार उनकी माँगों को गंभीरता से नहीं ले रही है।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment