वाराणसी में सर्व सेवा संघ के परिसर में धरने को हुए 24 दिन; धरना जारी

0

13 जून। सर्व सेवा संघ और जेपी विरासत बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में बुधवार को 24वें दिन भी सत्याग्रह जारी रहा।

कार्यक्रम संयोजक रामधीरज ने बताया कि 15 जून को सरकार के गैरकानूनी कब्जे का 1 माह पूरा हो रहा है। इस अवसर पर बनारस और आसपास के जिलों के लोक सेवक और सर्वोदय मित्र यहां आएंगे और सत्याग्रह में शामिल होंगे। बुधवार को सत्याग्रह में छपरा बिहार से आए मनीष पांडे, सत्यम तिवारी और सोनभद्र से श्रीमती कुंती देवी, शिवशंकर, हुलास भाई शामिल हुए। मुंबई से अलख भाई और महोबा से सुरेश सर्वोदयी भी सत्याग्रह में शरीक हुए। इसके अलावा गांधी स्मारक निधि की प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता जागृति राही, ताना-बाना संस्था की प्रमुख कहकशा ख़ान, सुरेंद्र सिंह, विनोद जायसवाल, नंदकिशोर शर्मा, अवनीश पांडे, अनूप आचार्य, तारकेश्वर सिंह आदि सम्मिलित हुए।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment