सर्व सेवा संघ परिसर पर रेलवे के अवैध कब्जे के विरोध में आज होगा प्रतिरोध मार्च

0
सर्व सेवा संघ के समर्थन में किसानों का धरना
सर्व सेवा संघ के समर्थन में किसानों का धरना

24 जुलाई। सर्व सेवा संघ परिसर पर रेलवे के अवैध कब्जे के खिलाफ गाँधीजनों ने सोमवार को बनारस के नागरिक समाज के साथ बैठक की। बैठक में लिये गए फैसले के मुताबिक आज 25 जुलाई को बड़ी संख्या में शास्त्री घाट से प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा।

बैठक में 22 जुलाई को सुबह सुबह, बिना किसी पूर्व सूचना के, सर्व सेवा संघ परिसर राजघाट में रेलवे, वाराणसी प्रशासन और पुलिस के जबरन घुसने और अधखुली नींद में, दशकों से रह रहे परिवारों को, बेरहमी से बाहर निकाले जाने की घटना की निंदा की गई।

सर्व सेवा संघ प्रकाशन की 3 करोड़ से अधिक की किताबों को खुले में फेंक दिए जाने को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान बताया गया। गांधी, विनोबा, जेपी और तमाम स्वतंत्रता सेनानियों के हस्तलिखित कागजात आजादी के आंदोलन की धरोहर हैं। उन्हें कूड़े की तरह जमीन पर फेंक दिया गया। प्रशासन की इस गुंडागर्दी पर सवाल पूछने और असहमति जताने पर वरिष्ठ गाँधीजनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। दिन भर सर्व सेवा संघ से जुड़े गाँधीजन समान व किताबों को बचाने की कोशिश करते रहे। प्रशासन ने मजदूर तक अंदर नहीं जाने दिया। दशकों से रह रहे परिसर निवासी बहुत पीड़ित और व्यथित हैं। किसी वृद्ध गाँधीजन की दवा और जाँच रपट अंदर सील हो गयी है तो किसी विद्यार्थी की पढ़ाई-लिखाई की किताबें।

गांधी, नेहरू, जेपी, बाबू जगजीवनराम, लालबहादुर शास्त्री के विचार और कर्म से बने सर्व सेवा संघ के गेट पर आज रेलवे का बैनर लटका हुआ है। अंदर जाना दण्डनीय अपराध बतलाया जा रहा है।

बनारस के नागरिक समाज ने इस संघर्ष को अपने हाथों में लेने का संकल्प लिया है। देश भर से आए वरिष्ठ गाँधीजनों का अपना परिसर सर्व सेवा संघ अवैध कब्जे में जाने की वजह से इन वरिष्ठ जनों को बनारस में रहने में दिक्कत आ रही है, इस पर बनारस के नागरिक समाज ने सभी साथियों के रहने खाने और साथ रहने की अपील की और आश्वासन दिया कि आप सब इस लड़ाई में अकेले नहीं है, बल्कि बनारस का आम नागरिक भी जुड़ेगा।

कांग्रेस, समाजवादी जनपरिषद, आम आदमी पार्टी आदि राजनैतिक दलों ने धरोहर मिटाने की इस कोशिश के खिलाफ बड़े आंदोलन की जरूरत बताई।

असहमति और पीड़ा के बीच 25 जुलाई 2023 को दिन में 11 बजे से शास्त्री घाट कचहरी पर बड़ी संख्या में जुटकर प्रतिरोध सभा करने का तय किया गया, और जमीन की भूखी नासमझ सरकार का प्रतिरोध करने का निश्चय दोहराया गया।

बापू और विनोबा ककी प्रेरणा से बनी इस निर्मिति को, प्रधानमंत्री के अपने अमीर दोस्तों को उपहार में देने के कुत्सित सोच को फलीभूत नही होने देना है, इस संकल्प के साथ बैठक का समापन हुआ।

बैठक में प्रमुख रूप से सर्व सेवा संघ अध्यक्ष चंदन पाल, रामधीरज भाई, आशा बहन, अरविंद अंजुम, पद्मश्री रामचन्द्र राही, फादर आनंद, सतीश सिंह, संजीव सिंह, नंदलाल मास्टर, अफलातून, नीति भाई, रामजनम, महेंद्र, संत प्रकाश, मनीष शर्मा, विनोद, जागृति राही, धनंजय त्रिपाठी, अनूप श्रमिक, जितेंद आदि शामिल रहे।

प्रयागराज में भी निकलेगा प्रतिरोध मार्च

25 जुलाई को एक प्रतिरोध मार्च प्रयागराज में भी निकलेगा, जो स्वराज विद्यापीठ से गांधी प्रतिमा तक जाएगा।

भुवनेश्वर में हुई प्रेसवार्ता

सर्व सेवा संघ परिसर पर रेलवे के अवैध कब्जे के खिलाफ ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में लोहिया अकादमी में उत्कल सर्वोदय मंडल, उत्कल गांधी स्मारक निधि, गांधी शांति प्रतिष्ठान, और राष्ट्रीय युवा संगठन की ओर से प्रेसवार्ता आयोजित की गयी। प्रेसवार्ता को जस्टिस मनोरंजन मोहंती, गौरांग चंद्र महापात्र, मिहिर प्रताप दास, डॉ विश्वजीत, जयंत कुमार दास, ज्ञानरंजन सामंतरा और मानस पटनायक ने संबोधित किया।

– रामधीरज

Leave a Comment