सीएजी ने पकड़ा मोदी सरकार का आयुष्मान भारत घोटाला

0

14 अगस्त। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक(सीएजी) की एक हालिया जारी हुई रिपोर्ट में आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस योजना में फर्जी मोबाइल नंबरों पर लाखों लोगों का रजिस्ट्रेशन दर्शाकर इलाज किया जा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के करीब 7.5 लाख लाभार्थी एक ही मोबाइल नंबर पर रजिस्टर्ड हैं। जिस मोबाइल नंबर से करीब 7.5 लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया गया, उस नंबर का कोई भी सिम कार्ड नहीं है। बीआईएस के डेटाबेस के एनालिसिस से इतनी बड़ी संख्या में फर्जी रजिस्ट्रेशन का खुलासा हुआ है। इस योजना का लाभ उठाते हुए राशि हड़पने के लिए मर चुके लोगों का भी इलाज किया गया।

इस मोबाइल नंबर में सभी 10 नंबर में 9 का अंक (9999999999) है। सीएजी की रिपोर्ट सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय में हड़कंप मचा है। सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के तहत इलाज करा रहे कई रोगियों को पहले मरा हुआ दिखाया गया था, लेकिन उसके बाद भी योजना राशि उठाने के लिए उनका इलाज चलता रहा। ऐसे मरीजों का डाटा चेक करने पर सीएजी ने बताया, कि आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज के दौरान 88760 मरीजों की मौत हुई। 224923 दावों को सिस्टम में भुगतान के रूप में दिखाया गया। इसमें 3446 मरीजों को 6.97 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत सबसे ज्यादा गड़बड़ी छत्तीसगढ़, हरियाणा, झारखंड, केरल और मध्यप्रदेश में देखी गयी।

Leave a Comment