समाजवादी नेता युसूफ मेहेर अली जी

0
युवा सेनानी जेपी, प्रतिभा जी ,यूसुफ मेहर अली और डॉक्टर राममनोहर लोहिया

Gopal rathi

— गोपाल राठी —

यूसुफ़ मेहर अली एक आदर्श समाजवादी महानायक और अनुकरणीय देशभक्त थे। वह राष्ट्रीयता और समाजवाद के समन्वय के श्रेष्ठ प्रतीक थे। वह समाजवादी सपनों के लिए समर्पित रहे और भारतीय समाजवादी आंदोलन के संस्थापक मंडल के यशस्वी ध्वजवाहक थे।

महान समाजवादी यूसुफ़ मेहर अली को शत् शत् नमन – आनंद कुमार

भारत में समाजवादी आन्दोलन के संस्थापक एवं प्रख्यात स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी युसूफ मेहेर अली साहब का आज जन्म दिन है l उस दौर के हरदिल अजीज युवा नेता युसूफ मेहेर अली का जन्म 23 सितंबर 1903 एवं निधन 2 जुलाई 1950 को हुआ था l उन्होंने ‘ साइमन कमीशन गो बेक’ के नारे लगाते हुए साइमन को मुम्बई बंदरगाह के सदर दरवाजे से मुम्बई में घुसने नही दिया, साइमन को पिछले दरवाजे से चोरी छुपे आना पड़ा.था l

उन्होंने भारत छोड़ो जैसे नारे दिए। भारत छोड़ो आंदोलन मे सक्रिय भागीदारी के कारण उन्हे यरवदा जैल मे रखा गया था l युसूफ मेहेर अली लाहौर जेल में रहते हुए मुम्बई शहर में भारतीय मूल के पाहिले मेयर निर्वाचित हुए थे l वे राष्ट्रीय मीलीशिया, बंबई युथ लीग और कांग्रेस सोशिलिस्ट पार्टी के बनाने वालों में थे। उन्होने मज़दूर और किसान संगठन को मज़बूत करने में बहुत योगदान दिये। उन्हे स्वतंत्रता संग्राम के दौरान आठ बार जेल में जाना पड़ा। समाजवाद और स्वतंत्रता के इस महान योद्धा को इंकलाबी अभिवादनl

Leave a Comment