ग्लासगो में किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन

0

3 नवंबर। ब्रिटेन में रहनेवाले भारतवंशियों ने काफी संख्या में इकट्ठा होकर किसान आंदोलन के समर्थन में और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ग्सासगो में इकट्ठा हुए, जहां ग्लोबल वार्मिंग की चुनौतियों के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र की तरफ से काप 26 का आयोजन किया गया है। ब्रिटेनवासी एनआरआई समुदाय ने पहले ही घोषणा कर रखी थी कि काप 26 में मोदी के आने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शऩकारी अपने हाथों में जो तख्तियाँ लिये हुए थे उन पर लिखा था कि भारत के किसानों का संघर्ष हमारा संघर्ष है वे इस आशय के बैनर भी थामे हुए थे कि स्काटलैंड में मोदी का स्वागत नहीं है ये प्रदर्शन ऐसे वक्त हुए जब मोदी काप 26 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ग्लासगो गये हुए हैं।

ब्रिटेन में इससे पहले भी कई बार किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन हो चुके हैं। ब्रिटेन के अलावा कई और देशों में भी एनआरआई समुदाय ने भारत के किसानों के समर्थन में आवाज उठायी है। प्रदर्शनकारियों किसानों की माँगों को सही ठहराते हुए कहा है कि कृषि को कंपनियों के हवाले करने से जहां किसानी ध्वस्त हो जाएगी वहीं पर्यावरणीय समस्याएँ भी बढ़ेंगी। खेती को कॉरपोरेट के हाथों में जाने से रोकना और किसानों को उपज के लाभकारी मूल्य की कानूनी गारंटी देना खेती-किसानी के साथ ही पर्यावरण के भी पक्ष में है। संयुक्त किसान मोर्चा ने ग्लासगो में एनआरआई समुदाय द्वारा भारत के किसानों के प्रति एकजुटता के इजहार को प्रशंसनीय बताते हुए कहा है कि भारत सरकार को बिना देर किये किसानों की माँगें मान लेनी चाहिए।

( gaurilankeshnews.com से साभार )

Leave a Comment