Home » किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा

किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा

by Rajendra Rajan
0 comment 11 views

3 अप्रैल। संयुक्त किसान मोर्चा ने रोहतक (हरियाणा) जिले के अस्थल बोहर में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हरियाणा पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और दमन की कड़ी निंदा की है। लाठीचार्ज में कई किसान घायल हो गए। हरियाणा के भाजपा नेताओं और सरकार के लगातार किसान विरोधी भाषणों और व्यवहार को देखते हुए, अपमानित और नाराज किसानों ने काले झंडों के साथ शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करने का फैसला किया और बड़ी संख्या में अस्थल बोहर में इकट्ठा हुए, जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरना था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर हिंसा की और महिला प्रदर्शनकारियों पर पुरुष पुलिसकर्मियों ने हमला किया।  इस घटना में कई किसान गंभीर रूप से घायल हो गए।

हरियाणा के किसानों ने आज फतेहाबाद में भाजपा सांसद दुग्गल के खिलाफ प्रदर्शन किया। एक दिन पहले,  राज्य सरकार के सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम बिल के विरोध में एक राज्य-स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया था। यह बिल विरोध जताने के नागरिकों के संवैधानिक अधिकार को खत्म करने का प्रयास है और इससे जाहिर है कि सरकार किसानों से बातचीत करके नहीं, दमन के जरिए आंदोलन को खत्म करना चाहती है। किसानों ने हरियाणा सरकार को चेतावनी दी है कि वह डराने के ऐसे हथकंडों से बाज आए। एसकेएम की मांग है कि सरकार इस कानून को तुरंत वापस ले।

बीकेयू हरियाणा के युवा नेता रवि आजाद को हरियाणा पुलिस ने कई मामलों में कई झूठे और मनगढ़ंत आरोपों में गिरफ्तार किया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने  इस गिरफ्तारी की निंदा करते हुए रवि आज़ाद को तुरंत और बिना शर्त रिहा करने की मांग की है।

राकेश टिकैत ने अपने ऊपर हुए हमले के एक दिन बाद, आज उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक बड़ी महापंचायत में भाग लिया। एसकेएम ने बीजेपी को चेताते हुए कहा है कि ऐसे हमलों के बावजूद आंदोलन तेज होगा।

You may also like

Leave a Comment

हमारे बारे में

वेब पोर्टल समता मार्ग  एक पत्रकारीय उद्यम जरूर है, पर प्रचलित या पेशेवर अर्थ में नहीं। यह राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक समूह का प्रयास है।

फ़ीचर पोस्ट

Newsletter

Subscribe our newsletter for latest news. Let's stay updated!