Home » वाराणसी में प्रतिरोध सभा

वाराणसी में प्रतिरोध सभा

by Rajendra Rajan
0 comment 12 views

7 जुलाई। फादर स्टेन स्वामी की राज्य द्वारा साजिशन की गई हत्या के खिलाफ व अन्य राजनैतिक बंदियों की रिहाई को लेकर वाराणसी के ऐपवा, भगतसिंह छात्र मोर्चा, समाजवादी जन परिषद, पीयूसीएल, अल्पसंख्यक सभा, एसएफसी, स्वराज इंडिया, पीएस 4, सेक्युलर फोरम इन संगठनों ने बीएचयू-लंका गेट पर प्रतिरोध प्रदर्शन किया।

84 वर्षीय फादर स्टेन स्वामी को भीमा कोरेगांव मामले में 8 अक्टूबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था। उनपर माओवादियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री की हत्या की साज़िश का आरोप लगाया गया। इससे पहले इसी मामले में सुधा भारद्वाज, सुरेंद्र गाडलिंग, वरवरा राव, सुधीर धावले, आनंद तेलतुंबड़े जैसे 16 लोगों गिरफ्तार किया गया। ये सभी लोग देश के जाने-माने पत्रकार, वकील, कवि, लेखक व सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता हैं। इन पर लगे सभी आरोप फर्जी हैं और इनको फंसाया जा रहा है। क्योंकि ये लोग सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध करते रहे हैं। आर्सेनल की रिपोर्ट ने यह सिद्ध किया है कि इन लोगों के लैपटॉप में वायरस डाला गया है और छेड़छाड़ किया गया है। इसमें सभी बंदी किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं। इससे पहले वरवरा राव की भी तबियत काफी खराब हो चुकी थी। देश-विदेश से हुए विरोध के बाद मेडिकल आधार पर उन्हें 6 महीने की बेल मिली।

प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों ने मांग की कि फादर स्टेन की मृत्यु के ज़िम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जाय। साथ ही साथ अन्य सभी भीमाकोरे गांव मामले में फ़र्ज़ी तरीके से गिरफ्तार लोगों को बिना शर्त रिहा किया जाय। इस प्रदर्शन में पवन, अमन, योगेश, उमेश, अभिषेक, अफलातून, जुबेर, रामजनम, वंदना, प्रवाल, डॉ निराला, डॉ आरिफ इत्यादि लोग शामिल।

– रामजनम

You may also like

Leave a Comment

हमारे बारे में

वेब पोर्टल समता मार्ग  एक पत्रकारीय उद्यम जरूर है, पर प्रचलित या पेशेवर अर्थ में नहीं। यह राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक समूह का प्रयास है।

फ़ीचर पोस्ट

Newsletter

Subscribe our newsletter for latest news. Let's stay updated!