शोक समाचार : प्रो. विलास वाघ नहीं रहे

0

समता मार्ग

मुंबई। फुले-आंबेडकर की परंपरा के वैचारिक प्रबोधक और जन आंदोलनों के साथी प्रो विलास वाघ का 25 मार्च की सुबह 81वर्ष की आयु में निधन हो गया। राष्ट्र सेवा दल से जुड़े रहे प्रो वाघ ने मराठी में सुगावा मासिक पत्रिका और प्रकाशन संस्था स्थापित की थी। इसके अलावा प्रौढ़ शिक्षा तथा वंचित समाज के बच्चों की शिक्षा के लिए दो आश्रमशाला, चार वसतिगृह और एक सोशल वर्क कालेज की भी स्थापना की। उनके निधन से जन आंदोलनों ने अपना एक साथी और मार्गदर्शक खो दिया है। समता मार्ग की ओर से श्रद्धांजलि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here