5 अप्रैल को एफसीआई बचाओ दिवस

0

– समता मार्ग

नई दिल्ली। द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से एमएसपी और पीडीएस व्यवस्था खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले कई साल से एफसीआई यानी भारतीय खाद्य निगम के बजट में कटौती की जा रही है। हाल ही में एफसीआई ने फसलों की खरीद प्रणाली के नियम भी बदले। संयुक्त किसान मोर्चा की आमसभा में यह तय किया गया है कि आनेवाले 5 अप्रैल को एफसीआई बचाओ दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत देश-भर में एफसीआई के दफ्तरों का सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक घेराव किया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों समेत सभी से अपील की है कि उस दिन विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लें, क्योंकि यह अन्न उगानेवालों और अन्न खानेवालों, दोनों के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है

Leave a Comment