मिट्टी सत्याग्रह की एक और यात्रा

0

मिट्टी सत्याग्रह की दूसरी यात्रा नर्मदा बचाओ आंदोलन और जन आंदोलन का राष्ट्रीय समन्वय की नेता मेधा पाटकर के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में राजघाट से शुरू की गई। मिट्टी सत्याग्रह यात्रा में शामिल नर्मदा घाटी के किसान, मजदूर, मछुआरों के प्रतिनिधि गांधी समाधि, राजघाट (कुकरा) बड़वानी से रतलाम, मंदसौर होकर राजस्थान के डूंगरपुर जाएंगे, जहां पर दोनों यात्राएं मिलेंगी तथा दिल्ली बॉर्डर (शाहजहांपुर, टिकरी, गाजीपुर, सिंघू) की ओर बढ़ेंगी। यात्रा का मकसद किसान विरोधी कानूनों की हकीकत बताना और किसानों को एमएसपी का कानूनी हक दिलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here