डीएपी का दाम बढ़ाए जाने का विरोध

0

8 अप्रैल। किसान इस समय दोगुनी मार झेल रहे है। एक तो तय किए गए एमएसपी पर खरीद नहीं होती। दूसरे, खेती पर लागत इतनी बढ़ रही है कि वह फसल के मूल्य से भी अधिक हो जाती है। हाल ही में इफको (आईएफएफसीओ) द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार डीएपी की बोरी अब ₹ 1200 की जगह 1900 ₹ की मिलेगी। संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार के इस कदम पर कड़ा विरोध जताते हुए चेतावनी दी है कि डीएपी की कीमत नहीं घटाई गई तो आंदोलन और तेज होगा।

Leave a Comment