मलियाना में न्याय कब होगा

0

— कुरबान अली —

(विगत 19 अप्रैल 2021 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की  गई जिसमें कहा गया है कि  34 वर्ष पहले मेरठ के मलियाना गांव और मेरठ तथा फतेहगढ़ जेल में हुई उन हत्याओं की जाँच नए सिरे से एक विशेष जाँच दल (एसआईटी) के जरिए कराई जाए जिनमें 84  से अधिक निर्दोष लोग मार डाले गए थे। उल्लेखनीय है कि मई 1987 में मेरठ में हुए खौफनाक साम्प्रदायिक दंगों के दौरान यूपी पुलिस और पीएसी द्वारा मेरठ के मलियाना गांव में 72 निर्दोष मुसलमानों की हत्या कर दी गई थी और 12 गिरफ्तार लोगों को मेरठ और फतेहगढ़ जेलों में मार डाला गया था। इन मुकदमों की अभी तक सुनवाई पूरी नहीं हो सकी है।  पीड़ित लोग अब भी न्याय और मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की डिवीजन बेंच ने इस मामले की सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि वह इस मामले में एक जवाबी हलफनामा दायर करे और उन तमाम मुद्दों का विस्तार से बिंदुवार जवाब दाखिल करे जो जनहित याचिका में उठाये गए हैं।) 

फ्ताभर पहले, 22-23 मई को, मेरठ जिले के मलियाना गांव में हुए नरसंहार और मेरठ दंगों के दौरान जेलों में हिरासत में हुई हत्याओं की 34वीं बरसी थी। उस दिन उत्तर प्रदेश की प्रांतीय सशस्त्र पुलिस बल (पीएसी) द्वारा मेरठ के हाशिमपुरा मुहल्ले से पचास मुस्लिम युवकों उठाकर हत्या कर दी गई थी जबकि अगले दिन 23 मई को पास के मलियाना गांव में 72 से अधिक मुसलमानों को मार डाला गया था। इसके अलावा उसी दिन मेरठ तथा फतेहगढ़ जेलों में भी 12 से अधिक मुसलमानों को मार डाला गया था। तीन दशक से भी ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद अभी तक इन हत्याकांडों में से दो की सुनवाई पूरी नहीं हो सकी है (बल्कि शुरू ही नहीं हुई) और पीड़ित परिवारों को  न्याय नहीं मिल सका है जबकि हाशिमपुरा मामले में ढाई वर्ष पहले दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला  आ गया है और दोषी 16 पीएसी वालों को आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई है।

अप्रैल-मई 1987 में मेरठ में भयानक  सांप्रदायिक दंगे हुए थे।  मेरठ में 14 अप्रैल 1987 को शबे बारात के दिन शुरू हुए सांप्रदायिक दंगों में दोनों सम्प्रदायों के 12 लोग मारे गए थे। इन दंगों के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। हालांकितनाव बना रहा और मेरठ में दो-तीन  महीनों तक रुक-रुक कर दंगे होते रहे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इन दंगों में 174 लोगों की मौत हुई और 171 लोग घायल हुए। वास्तव मेंयह नुकसान कहीं अधिक था। विभिन्न गैर-सरकारी रिपोर्टों के अनुसार मेरठ में अप्रैल-मई में हुए इन  दंगों के दौरान 350 से अधिक लोग मारे गए और करोड़ों की संपत्ति नष्ट हो गई।

शुरुआती दौर में दंगे हिंदुओं और मुसलमानों के बीच का टकराव थेजिसमें भीड़ ने एक दूसरे को मारा। लेकिन बाद में22 मई के बाद ये दंगे, दंगे नहीं रह गए थे और यह मुसलमानों के खिलाफ पुलिस-पीएसी की नियोजित हिंसा थी। उस दिन (22 मई को) पीएसी ने हाशिमपुरा में बड़े पैमाने पर स्वतंत्र भारत में हिरासत में हत्याओं के उस सबसे बड़े और मानव क्रूरता के सबसे शर्मनाक अध्यायों में से एक को अंजाम दिया।

उस दिन हाशिमपुरा को पुलिस और पीएसी ने सेना की मदद से घेर लिया। फिर घर-घर जाकर तलाशी ली गई। इसके बाद पीएसी ने सभी पुरुषों को घरों से निकालकर बाहर सड़क पर लाइन में खड़ा किया और उनमें से लगभग 50 जवान लोगों को पीएसी के एक ट्रक पर चढ़ने के लिए कहा गया। 324 अन्य लोगों को अन्य पुलिस वाहनों में  गिरफ्तार कर ले जाया गया। जिन 50 लोगों को एकसाथ गिरफ्तार किया गया था उन्हें एक ट्रक में भरकर मुरादनगर ले जाया गया और ऊपरी गंग नहर के किनारे पीएसी ने उनमें से करीब 20 लोगों को गोली मार कर नहर में फेंक दिया। वहां 20 से अधिक शव नहर में तैरते मिले। इस घटना की दूसरी किस्त को करीब एक घंटे बाद दिल्ली-यूपी सीमा पर  हिंडन नदी के किनारे अंजाम दिया गया जहां हाशिमपुरा से गिरफ्तार किए गए बाकी मुस्लिम युवकों को पॉइंट-ब्लैंक रेंज पर  मार कर उनके शवों को नदी में फेंक दिया गया।

राजीव गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन केंद्र सरकार ने गंग नहर और हिंडन  नदी पर हुई हत्याओं की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। सीबीआई ने 28 जून 1987 को अपनी जांच शुरू की और पूरी जांच के बाद अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी। लेकिन इस  रिपोर्ट को कभी भी आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक नहीं किया गया। उत्तर प्रदेश की अपराध शाखा-केंद्रीय जांच विभाग (सीबी-सीआईडी) ने इस मामले की जांच शुरू की। इसकी रिपोर्ट अक्टूबर 1994 में राज्य सरकार को सौंपी गई और इसने 37 पीएसीकर्मियों पर मुकदमा चलाने की सिफारिश की। अंत में 1996 में गाजियाबाद के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में  आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 197 के तहत आरोप-पत्र दायर किया गया था।

आरोपियों के खिलाफ 23 बार जमानती वारंट और 17 बार गैर-जमानती वारंट जारी किए गए लेकिन उनमें से कोई भी 2000 तक अदालत के समक्ष पेश नहीं हुआ। वर्ष 2000 में16 आरोपी पीएसी जवानों ने गाजियाबाद की अदालत के सामने आत्मसमर्पण किया। उन्हें  जमानत मिल गईऔर वे फिर से अपनी सेवा पर बहाल हो गए।

गाजियाबाद अदालत की कार्यवाही में अनुचित देरी से निराशपीड़ितों और बचे लोगों के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर इस मामले को दिल्ली स्थानांतरित करने की प्रार्थना की क्योंकि दिल्ली की स्थिति अधिक अनुकूल थी। सुप्रीम कोर्ट ने 2002 में इस प्रार्थना को मंजूर कर लिया। इसके बादइस मामले को दिल्ली की तीस हजारी अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया। लेकिन मामला नवंबर 2004 से पहले शुरू नहीं हो सका क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले के लिए सरकारी वकील की नियुक्ति नहीं की थी।

अंतत: एक लंबी कानूनी लड़ाई के बादअतिरिक्त सत्र न्यायाधीशतीस हजारी कोर्टदिल्ली ने इस  मुकदमे के पूरा होने पर 21 मार्च 2015 को फैसला सुनाते हुए कहा कि अभियोजन द्वारा पेश किए गए सबूत अपराध दर्ज करने के लिए पर्याप्त नहीं थे जिन अपराधों के लिए आरोपी व्यक्तियों को आरोपित किया गया था। यह देखना दर्दनाक था कि कई निर्दोष व्यक्तियों को आघात पहुँचाया गया था और उनकी जान राज्य की एक एजेंसी (पीएसी) द्वारा ली गईलेकिन जाँच एजेंसी और  अभियोजन पक्षदोषियों की पहचान स्थापित करने और जरूरी रिकॉर्ड लाने में विफल रहे। इसलिए मुकदमे का सामना कर रहे आरोपी व्यक्ति संदेह का लाभ पाने के हकदार हैं। इसके साथ कोर्ट ने सभी आरोपियों को उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से बरी कर दिया।

यूपी सरकार ने सत्र अदालत के इस फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी और अंत में दिल्ली उच्च न्यायालय ने 31 अक्टूबर2018 को1987 के हाशिमपुरा मामले में हत्या और अन्य अपराधों के 16 पुलिसकर्मियों को बरी करने के निचली अदालत के फैसले को पलट दियाजिसमें 42 लोग मार डाले  गए थे। उच्च न्यायालय ने 16 प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी कर्मियों को हत्या का दोषी ठहराया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एस मुरलीधर और न्यायमूर्ति विनोद गोयल की पीठ ने इस नरसंहार को पुलिस द्वारा निहत्थे और रक्षाहीन लोगों की लक्षित हत्या करार दिया। अदालत ने सभी दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए कहा कि पीड़ितों के परिवारों को न्याय पाने के लिए 31 साल इंतजार करना पड़ा और आर्थिक राहत उनके नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती। सभी 16 दोषी तब तक सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके थे।

31 अक्टूबर2018 को दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले से हाशिमपुरा नरसंहार मामले में तो न्याय हो गयालेकिन अब भी कई सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। आखिर मलियाना नरसंहार का क्या हुआ जहां हाशिमपुरा नरसंहार के अगले दिन 23 मई1987 को पीएसी की 44वीं बटालियन के एक कमांडेंट आर.डी. त्रिपाठी के नेतृत्व में 72 मुसलमानों को मार डाला गया थाइस हत्याकांड की एफआईआर तो दर्ज की गई थी लेकिन उसमें पीएसी कर्मियों का कोई जिक्र नहीं है। राज्य की एजेंसियों  द्वारा घटिया जांच और अभियोजन पक्ष द्वारा एक कमजोर आरोप-पत्र तैयार करने के कारणइस मामले में मुकदमा अभी पहले चरण को भी पार नहीं कर पाया है। पिछले 34 सालों में सुनवाई के लिए 800 तारीखें पड़ चुकी हैंलेकिन अभियोजन पक्ष ने 35 गवाहों में से सिर्फ तीन से मेरठ की अदालत ने जिरह की है।

इस मामले में पिछली सुनवाई करीब चार साल पहले हुई थी। यह मामला मेरठ की सेशन कोर्ट में विचाराधीन है। अभियोजन पक्ष की ढिलाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस मामले की एफआईआर अचानक गायब हो गई है। मेरठ की सेशन अदालत ने बिना एफआईआर मामले की सुनवाई को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है। एफआईआर की एक प्रति और प्राथमिकी की खोज अब भी जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीएसी 23 मई 1987 को दोपहर करीब 2.30 बजे 44वीं बटालियन के कमांडेंट आरडी त्रिपाठी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में मलियाना में घुसी और 70 से अधिक मुसलमानों को मार डाला। तत्कालीन मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह ने आधिकारिक तौर पर 10 लोगों को मृत घोषित किया। अगले दिन जिलाधिकारी ने कहा कि मलियाना में 12 लोग मारे गए लेकिन बाद में उन्होंने जून 1987 के पहले सप्ताह में स्वीकार किया कि पुलिस और पीएसी ने मलियाना में 15 लोगों की हत्या की थी। एक कुएं में भी कई शव मिले।

27 मई 1987 को उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने मलियाना हत्याकांड की न्यायिक जांच की घोषणा की। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. एल. श्रीवास्तव ने आखिरकार 27 अगस्त को इसका आदेश दिया। 29 मई 1987 को यूपी सरकार ने मलियाना में फायरिंग का आदेश देनेवाले पीएसी कमांडेंट आरडी त्रिपाठी को निलंबित करने की घोषणा की। दिलचस्प बात यह है कि उनपर 1982 के मेरठ दंगों के दौरान भी आरोप लगाए गए थे। लेकिन तथ्य यह है कि आरडी त्रिपाठी को कभी भी निलंबित नहीं किया गया था और उनकी सेवानिवृत्ति तक सेवा में पदोन्नति से सम्मानित किया गया था।

जेलों में हिरासत में हत्याएं। विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार1987 के मेरठ दंगों के दौरान 2500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिनमें से 800 को मई (21-25) 1987 के अंतिम पखवाड़े के दौरान गिरफ्तार किया गया था। जेलों में भी हिरासत में हत्या के मामले थे। 3 जून 1987 की रिपोर्ट और रिकॉर्ड बताते हैं कि मेरठ जेल में गिरफ्तार किए गए पांच लोग मारे गएजबकि सात फतेहगढ़ जेल में मारे गएसभी मुस्लिम थे। मेरठ और फतेहगढ़ जेलों में हिरासत में हुई कुछ मौतों की प्राथमिकी और केस नंबर अब भी उपलब्ध हैं। राज्य सरकार ने मेरठ जेल और फतेहगढ़ जेल की घटनाओं में दो अन्य जांच के भी आदेश दिए।

फतेहगढ़ जेल में हुई घटनाओं की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश से यह स्थापित हुआ कि जेल के अंदर हुई हाथापाई’ में अन्य स्थानों के अलावाचोटों के परिणामस्वरूप छह लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसारआईजी (जेल) यूपी ने चार जेल वार्डन को दो जेल प्रहरियों (बिहारी लाई और कुंज बिहारी)दो दोषी वार्डर (गिरीश चंद्र और दया राम) को निलंबित कर दिया। विभागीय कार्रवाईजिसमें स्थानांतरण शामिल हैमुख्य हेड वार्डर (बालक राम)एक डिप्टी जेलर (नागेंद्रनाथ श्रीवास्तव) और जेल के उप अधीक्षक (राम सिंह) के खिलाफ शुरू की गई थी। इस रिपोर्ट के आधार पर मेरठ कोतवाली थाने में इन छह हत्याओं से जुड़े तीन हत्या के मामले दर्ज किए गए। लेकिन पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) में कुछ अधिकारियों के जांच में आरोपित होने के बावजूद किसी नाम की सूची नहीं है। इसलिए पिछले 34 वर्षों में कोई अभियोजन शुरू नहीं किया गया था।

परिणाम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मलियाना की घटनाओं पर न्यायिक जांच की घोषणा के बादमई 1987 के अंतिम सप्ताह में जांच आयोग अधिनियम1952 के तहतइलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति जीएल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोग ने अपनी शुरुआत की। तीन महीने बाद, 27 अगस्त 1987 को कार्यवाही। मलियाना में पीएसी की निरंतर उपस्थिति से मलियाना के गवाहों की परीक्षा में बाधा उत्पन्न हुई। अंतत: जनवरी 1988 में आयोग ने सरकार को पीएसी को हटाने का आदेश दिया। आयोग द्वारा कुल मिलाकर 84 सार्वजनिक गवाहों, 70  मुसलमानों और 14 हिंदुओं से पूछताछ की गईसाथ ही पांच आधिकारिक गवाहों से भी पूछताछ की गई। लेकिन समय के साथ-साथ जनता और मीडिया की उदासीनता ने इसकी कार्यवाही को प्रभावित किया है।

अंत मेंन्यायमूर्ति जीएल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग ने 31 जुलाई 1989 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की लेकिन इसे कभी सार्वजनिक नहीं किया गया। स्वतंत्र रूप सेसरकार ने 18 से 22 मई तक हुए दंगों पर एक प्रशासनिक जांच का आदेश दियालेकिन उन्होंने मलियाना की घटनाओं और मेरठ और फतेहगढ़ जेलों में हिरासत में हत्याओं को बाहर कर दिया। भारत के पूर्व नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षक ज्ञान प्रकाश की अध्यक्षता वाले पैनल में गुलाम अहमदएक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपतिऔर राम कृष्णआईएएससचिव पीडब्ल्यूडी शामिल थे। पैनल को तीस दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गयाजो उसने किया। इस आधार पर कि जांच एक प्रशासनिक प्रकृति की थीजिसे अपने उद्देश्यों के लिए आदेश दिया गया थासरकार ने अपनी रिपोर्ट विधायिका या जनता के सामने नहीं रखी। हालांकिकलकत्ता के एक दैनिक द टेलीग्राफ ने नवंबर 1987 में पूरी रिपोर्ट प्रकाशित की।

अब इस लेखक और उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक विभूति नारायण राय तथा पीड़ित इस्माइल द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय की डिवीजन बेंच के समक्ष एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई हैजिसने अपने परिवार के 11 सदस्यों को मलियाना में खो दिया था।

23 मई 1987 को और एक वकील एमए राशिदजिन्होंने मेरठ ट्रायल कोर्ट में मामले का संचालन किया थाएसआईटी द्वारा निष्पक्ष और त्वरित सुनवाई और पीड़ितों के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की। तीन दशक से अधिक समय बीत जाने के बाद भी 1987 के दंगों के दौरान मेरठ में मलियाना हत्याकांड और अन्य हिरासत में हत्याओं के मामले में ज्यादा प्रगति नहीं हुई है क्योंकि मुख्य अदालती कागजात रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे। याचिकाकर्ताओं ने यूपी पुलिस और प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) कर्मियों पर पीड़ितों और गवाहों को गवाही नहीं देने के लिए डराने-धमकाने का भी आरोप लगाया है।

इस जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव और न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने 19 अप्रैल 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार को जवाबी हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया। याचिका में उठाई गई शिकायत और मांगी गई राहत को ध्यान में रखते हुए हम राज्य से रिट याचिका पर जवाबी हलफनामा और पैरा-वार जवाब दाखिल करने का आह्वान करते हैं। इस मामले  की सुनवाई विगत 24 मई 2021 को होनी थी लेकिन कोरोना के चलते लॉक-डाउन होने की वजह से इलाहबाद हाई कोर्ट ने अपनी वार्षिक ग्रीष्मकालीन छुट्टियाँ 10 जून तक बढ़ा दी हैं, अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 जून के बाद होगी। याचिकाकर्ताओं की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कॉलिन गोंजाल्विस और अली ज़ैदी इस  मामले में पेश हुए।

Leave a Comment