इंदौर में किसान विरोधी कानूनों की प्रतियां जलाईं

0

4 जून। संयुक्त किसान मोर्चा की इंदौर इकाई द्वारा संपूर्ण क्रांति दिवस की पूर्व संध्या पर सांसद शंकर लालवानी के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई गईं।

गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर तीनों किसान विरोधी कानूनों की सांसद, विधायक के कार्यालय के समक्ष होली जलाने का आह्वान किया था। इस प्रदर्शन में अखिल भारतीय किसान सभा, किसान खेत मजदूर संगठन और किसान संघर्ष समिति के कार्यकर्ता शरीक थे।

कार्यकर्ताओं ने तीनों कृषि कानूनों को जनविरोधी बताते हुए इन्हें तत्काल वापस किए जाने की मांग की, साथ ही यह भी कहा कि फसल पर एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए, प्रस्तावित बिजली बिल वापस लिया जाए। प्रदर्शन का नेतृत्व रामस्वरूप मंत्री, अरुण चौहान, हरिओम सूर्यवंशी, प्रमोद निदेश, सोनू शर्मा आदि ने किया।

रामस्वरूप मंत्री
संयोजक, किसान संघर्ष समिति मालवा-निमाड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here