समाजवादी समागम ने अगस्त क्रांति के सेनानियों और शहीदों को याद किया

0

10 अगस्त। अगस्त क्रांति दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर 9 अगस्त को समाजवादी समागम ने अगस्त क्रांति के सभी शहीदों एवं स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानियों को याद किया। इस अवसर पर समागम ने एक वेबिनार का आयोजन किया जिसका विषय था ‘स्वतंत्रता आंदोलन में समाजवादियों की भूमिका’। इसमें में देशभर से प्रबुद्ध वर्ग के साथ-साथ बहुत से छात्र-युवा और मजदूर आंदोलन के नेताओं ने भी शिरकत की। इस ऑनलाइन परिसंवाद की अध्यक्षता हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव हरभजन सिंह सिद्धू ने की। मुख्य वक्ता थे प्रो राजकुमार जैन, जिन्होंने 1942 की पृष्ठभूमि, भारत छोड़ो आंदोलन के असर और उस आंदोलन में समाजवादी नेताओं की नेतृत्वकारी भूमिका के बारे में विस्तार से तथ्यों का हवाला देते हुए बताया। साथ में प्रो आनंद कुमार ने भी बयालीस के आंदोलन में समाजवादियों की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रो आनंद कुमार ने वेबिनार के आरंभ में उन सभी समाजवादियों को याद किया जिन्होंने गांधी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन को दिशा दी थी। उन्होंने जेपी, लोहिया अरुणा आसफ अली, युसुफ मैहर अली, अच्युत पटवर्धन सहित सभी नेताओं को याद किया।‌

‌मुख्य वक्ता प्रो राजकुमार जैन ने 1934 से लेकर देश को आजादी मिलने तक कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की भूमिका के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।अंत में श्री हरभजन सिंह सिद्धू ने अपने अध्यक्षीय भाषण में देश के समसामयिक मुद्दों को उठाया। डॉ अनिल ठाकुर ने कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन किया।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment