20 दिसंबर। दिल्ली में रेहड़ी पटरी वालों से दिल्ली पुलिस द्वारा अवैध वसूली बंद की जाए। यह मुहिम शुरू की है स्वराज इंडिया ने। गरीब मजदूर जो रेहड़ी पटरी लगाकर अपने परिवार का पेट पालते हैं उनसे दिल्ली पुलिस के अफसर अवैध वसूली करते हैं और पैसा न देने पर उनके साथ बदसलूकी करते हैं। उनका समान बर्बाद या जब्त कर लिया जाता है। स्वराज इंडिया ने इस अवैध वसूली का विरोध शुरू किया है।
स्वराज इंडिया के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नवनीत तिवारी ने कहा है कि पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम, 2014 के तहत बिना कोई विकल्प दिए किसी भी रेहड़ी पटरी वाले को नहीं हटाया जा सकता है। हम पूरी दिल्ली में रेहड़ी पटरी वालों के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में आवाज उठाएंगे और इसके लिए दिल्ली भर में अभियान चलाएंगे।
ऐसा ही एक मामला लाल किले इलाके का है जहां दिल्ली पुलिस के कुछ अफसरों ने लाल किले के सामने रेहड़ी पटरी वालो से वसूली और अवैध कमाई का जरिया बना लिया है। इस इलाके में रेहड़ी पटरी वालों की शिकायत है कि दिल्ली पुलिस के चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल इस इलाके के दलाल के साथ मिलकर रेहड़ी पटरी वालों से अवैध वसूली करते हैं और इन्होंने इसे अपनी अवैध कमाई का जरिया बना रखा है, पैसा न मिलने पर इस इलाके के एसीपी का नाम लेकर उनका आदेश बताकर सामान जब्त लर लेते हैं और केवल एक सामान की रसीद देते हैं बाकी समान बेच देते हैं जिस वजह से गरीब रेहड़ी पटरी वालों को उनका सामान वापस नहीं मिल पाता है और उन्हें भारी नुकसान होता है।
इस संबंध में स्वराज इंडिया दिल्ली के रेहड़ी पटरी मोर्चा के अध्य्क्ष ने 6 दिसंबर, 2021 को लिखित शिकायत विजिलैंस विभाग, बाराखंबा को भी दी थी, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है और न कोई जवाब दिया गया है। यहां पर बहुत से विकलांग व्यक्ति भी हैं जो पटरी लगाते हैं जिनसे यह पुलिस वाले वसूली करते हैं और पैसा न मिलने पर इनका सामान पलटकर खराब कर देते हैं। ऐसे कुछ लोगों का वीडियो भी सामने आया है जिसमें यह लोग अपनी आपबीती बता रहे हैं।
स्वराज इंडिया के दिल्ली प्रदेश रेहड़ी पटरी मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि पूरी दिल्ली में हर जगह रेहड़ी पटरी वालों से दिल्ली पुलिस अवैध वसूली करती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि 23 तारीख तक यदि दिल्ली पुलिस लाल किला चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल व उनके साथ संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो 24 दिसंबर को लाल किला चौकी का घेराव किया जाएगा। इस मामले में स्वराज इंडिया ने दिल्ली पुलिस कमिशनर व उपराज्यपाल को भी शिकायत करते हुए पत्र लिखा है।
– देवेंद्र शर्मा
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















