23 दिसंबर। आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं के मुद्दे को प्रमुख मुद्दा बनाने के लिए संकल्पित ‘युवा हल्ला बोल’ ने युवाओं की यूपी नाम से एक अभियान शुरू किया हुआ है। इस अभियान के तहत बेरोजगारी के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जा रहा है। योगी सरकार अपने कार्यकाल में नौकरियों के जो झूठे दावे विज्ञापनों के जरिए कर रही है उन दावों की असलियत भी उजागर की जा रही है।
युवा हल्ला बोल की युवाओं की यूपी मुहिम में पढ़ाई कमाई दवाई का मुद्दा अहम है। इस मुद्दे पर ज़िलेवार चौपाल लगायी जा रही है। इस सिलसिले में आजमगढ़, मऊ, बलिया के बाद गाजीपुर में भी लगी चौपाल। बताते चलें कि विगत 10 दिसंबर को युवा हल्ला बोल ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर “युवाओं की यूपी” कैम्पेन लांच किया था। इस कैम्पेन के 22 बिंदु के एजेंडा को लेकर युवा हल्लाबोल के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा गुरुवार को गाजीपुर जिले में पहुँचे। गाजीपुर के युवाओं को सम्बोधित करते हुए गोविंद मिश्रा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सरकार कुछ नहीं कर रही है जबकि प्रदेश में 5 लाख से ज्यादा सरकारी पद खाली हैं जिसमें सबसे ज्यादा शिक्षक और पुलिस के है। गाजीपुर से युवा हल्ला बोल टीम के सदस्य जितेन्द्र यादव ने कहा कि इस 22 सूत्री एजेंडा को जिले के गाँव गाँव तक पहुचाएँगे। इस चौपाल में राहुल यादव, विनोद, प्रिंस यादव, सोनू, उपेन्द्र, राजू, अनंत तिवारी अन्य लोग उपस्थित रहे।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















