मधु लिमये की जन्मशती पर होंगे कई बड़े कार्यक्रम

0

6 अप्रैल। समाजवादी नेता एवं चिंतक मधु लिमये की जन्मशती 1 मई से शुरू हो रही है और इसे समाजवादी समूहों की तरफ से जोर-शोर से मनाने की तैयारी चल रही है। समाजवादी आंदोलन के नायक रहे मधु लिमये भारत के स्वाधीनता आंदोलन के सिपाही तो थे ही, डॉ लोहिया के साथ गोवा मुक्ति संघर्ष के भी सेनानी रहे। वह जहां समाजवादी आंदोलन के जुझारूपन और तेजस्विता के प्रतीक बन गये थे, वहीं एक प्रखर और विद्वान सांसद के रूप में भी उन्होंने दुनिया भर का ध्यान खींचा। आज राजनीति में ईमानदारी, सादगी, निश्छलता, कमजोर तबकों के लिए लड़ने का माद्दा, सिद्धांतों व मूल्यों के लिए समर्पण तथा अध्ययन और चिंतन-लेखन अमूमन नजर नहीं आता, जबकि मधु लिमये इन्हीं खूबियों से बने थे। और यह स्वाभाविक है कि तमाम समाजवादी समूहों के लिए वह प्रेरणा स्रोत रहे हैं।

आज जब नागरिक अधिकारों पर चौतरफा संगठित हमले हो रहे हैं, हमारे लोकतंत्र में रोज कटौती की जा रही है, सांप्रदायिकता के भेड़िए हर तरफ घूम रहे हैं, गैरबराबरी प्रचंड वेग से बढ़ रही है, तब मधु लिमये की जन्मशती सिर्फ औपचारिकता नहीं हो सकती, इन चुनौतियों से पार पाने के लिए नयी ऊर्जा का संचार करके ही वह सार्थक हो सकती है।

समाजवादी समागम ने इसी के मद्देनजर मधु लिमये जन्म शताब्दी समारोह समिति का गठन किया है। प्रो राजकुमार जैन इस समिति के अध्यक्ष हैं और डॉ सुनीलम सचिव।

समिति की ओर से देश भर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। फिलहाल पटना में 1 मई को होनेवाले समारोह और उस अवसर पर लोकार्पित होनेवाली स्मारिका और 30 अप्रैल को दिल्ली में होनेवाले संवाद की बाबत जो सूचना और आमंत्रण समाजवादी समागम ने साथियों को भेजा है वह इस प्रकार है –

आमंत्रण एवं स्मारिका के लिए अनुरोध पत्र

प्रिय साथी ,
सादर प्रणाम
आप जानते ही हैं कि मधु लिमये जी का जीवन गोवा की जेल से लेकर दिल्ली की लोकसभा तक और महाराष्ट्र के श्रमिक आंदोलन से लेकर बिहार के संपूर्ण क्रांति आंदोलन तक अंतिम समय तक जुड़ा रहा है।

समाजवादी महानायक श्री मधु लिमये का जन्म शताब्दी वर्ष 1 मई 2022 से शुरू हो रहा है।

भारत की ब्रिटिश राज से आजादी और पुर्तगाली हुकूमत से गोवा की स्वतंत्रता के संघर्ष के योद्धा, समाजवादी आंदोलन की पहली कतार के नायक, देश की संसद के गौरव और अनगिनत समाजवादी कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत श्री मधु लिमये जी के जन्म शताब्दी वर्ष के दौरान विविध प्रकार के कार्यक्रमों के जरिए हमें मधु लिमये जी के विचारों, सपनों, संघर्षों और योगदान का स्मरण करके देश और दुनिया में समाजवादी विरासत को बचाने और आगे की चुनौतियों का समाधान करने की प्रेरणा मिलेगी।

हम समाजवादी समागम से जुड़े साथियों ने राष्ट्रीय स्तर पर इसी उद्देश्य से मधु लिमये जन्म शताब्दी समारोह समिति का गठन किया है। इस समिति के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन और सचिव डॉ सुनीलम बनाए गए हैं। हमारी यह कोशिश रहेगी कि मधु लिमये जी के प्रति आदर भाव रखने वाले सभी प्रमुख साथियों को इसमें समाहित जाए।

इस जिम्मेदारी को देशव्यापी स्तर पर पूरा करने के लिए आपके सहयोग की जरूरत है।

इस प्रयास में पटना में विगत 27 वर्षों से मधु लिमये स्मृति कार्यक्रम का आयोजन करने वाले श्री राजनीति प्रसाद जी के संयोजकत्व में 1 मई को शताब्दी समारोह का अत्यंत उल्लेखनीय कार्यक्रम होने जा रहा है। पटना कार्यक्रम का संयोजन पूर्व न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में गठित समिति करने जा रही है। 1 मई का कार्यक्रम पटना के ए एन सिन्हा इंस्टीट्यूट के प्रांगण में संपन्न होगा। इस अवसर पर मधु लिमये जी पर केंद्रित एक फोटो प्रदर्शनी और स्मारिका का लोकार्पण भी किया जाएगा।

दिल्ली में समिति की तरफ से 30 अप्रैल को मधु लिमये के सपनों का भारत और आज की चुनौतियों पर एक संवाद आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी समिति के अध्यक्ष श्री हरभजन सिंह सिद्धू, (महामंत्री, हिंद मजदूर सभा) एवं सचिव राकेश कुमार (पार्षद, नगर निगम दिल्ली) है। पटना और दिल्ली के कार्यक्रमों में मधु लिमये से संबंधित साहित्य का लोकार्पण वरिष्ठ समाजवादी श्री रमाशंकर सिंह, पूर्व कुलाधिपति, आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर के सौजन्य से किया जाएगा।

देश के अधिकांश समाजवादी केंद्रों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में मधु लिमये ने लगातार मार्गदर्शक की भूमिका निभाई इसलिए हम सब की यह जिम्मेदारी है कि जन्म शताब्दी वर्ष में उनकी स्मृति में सकारात्मक आयोजनों की पहल की जाए। इसमें योगदान के रूप में हमारी समिति साहित्य और विशेषज्ञों को उपलब्ध कराने का दायित्व पूरा करेगी।

देश भर के सक्रिय समाजवादियों से हम विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर आयोजनों को सफल बनाने की अपील करते हैं।

इस पत्र के माध्यम से हम 1 मई को प्रकाशित की जानेवाली मधु लिमये जन्म शताब्दी समारोह समिति स्मारिका के लिए एक लेख का अनुरोध करना चाहते हैं। आपका योगदान इस स्मारिका को गरिमा प्रदान करेगा। कृपया अपना लेख ईमेल : anandkumar1@hotmail.com अथवा samajwadisunilam@gmail.com या व्हाट्सएप से 11 अप्रैल तक भिजवाने का कष्ट करें। आपके लेख या संस्मरणों का इंतजार रहेगा।

– राजकुमार जैन
अध्य्क्ष
मधु लिमये जन्मशताब्दी समारोह समिति

Leave a Comment