7 अप्रैल। अमरोहा जिले के देहात थाना क्षेत्र के गाँव कांकेर सराय में सोमवार को मस्जिद को आग के हवाले करने बाद अब गाजीपुर जिले के गहमर गाँव में मस्जिद पर चढ़कर कथित तौर पर भड़काऊ नारेबाजी की गयी। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना दो अप्रैल को हुई जब स्थानीय निवासियों का एक समूह जुलूस निकाल रहा था। इस दौरान कुछ लोग गेट से कूदकर एक मस्जिद के ऊपर जा चढ़े और धार्मिक नारे लगाने लगे। पुलिस की ओर से आरोपियों पर दो समूहों के बीच तनाव को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवकों का एक समूह कथित तौर पर एक मस्जिद पर चढ़कर और जय श्रीराम के नारे लगाने के बाद झंडा लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। गाजीपुर के एसपी रामबदन सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने बताया कि गाँव में माहौल शांतिपूर्ण है। पुलिस के अनुसार, गहमर गाँव के निवासी प्रत्येक हिंदू नववर्ष की शुरुआत में ‘कलश यात्रा’ निकालते हैं, जिसमें पुरुष और महिला दोनों भाग लेते हैं। करीब 1 लाख 25 हजार की आबादी वाला गहमर हिन्दू बहुल है।
गहमर थाने के थाना प्रभारी टीएल सेन ने बताया कि, दो अप्रैल को गाँव के लोगों ने राम कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा गाँव की एक मस्जिद के पास पहुँची तो कुछ युवक उस (मस्जिद) पर चढ़ गए और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें डाँटा तो युवक तुरंत नीचे उतर आए। लेकिन भीड़ में से किसी ने घटना को कैमरे में कैद कर लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल में मुस्लिमों को निशाना बनाया जाता रहा। अब दूसरा कार्यकाल शुरू होते ही वह सब किया जा रहा है। सबका साथ, सबका विकास का नारा देनेवाली भाजपा की सत्ता में अब मुस्लिमों के धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया जाने लगा है।
(MN News से साभार)
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.