भाजपा नेता द्वारा जैन वृद्ध को पीट-पीटकर मार डाले जाने के खिलाफ ज्ञापन

0

23 मई। सोशलिस्ट पार्टी इंडिया की इंदौर इकाई ने सोमवार को संभागायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को दिए गए ज्ञापन में नीमच में भारतीय जनता पार्टी के नेता और पार्षद पति दिनेश कुशवाह द्वारा एक जैन बुजुर्ग भवरलाल जैन को पीट-पीटकर मार डालने की घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया और ज्ञापन दिया।

सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री के नेतृत्व में संभागायुक्त को दिए गए ज्ञापन में मांग की गयी है कि इस घटना से जाहिर है कि मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत चिंताजनक हो गयी है। ऐसे मामलों में अव्वल तो घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती, और बाद में दर्ज भी की जाती है तो उसमें धारा 304 और 302 एकसाथ लगा दी जाती हैं जिससे केस अत्यंत कमजोर हो जाता है।

प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में मांग की है कि इस घटना के दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही पूरे प्रदेश में लगातार इस तरह की हो रही घटनाओं को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाया जाए। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी की जिला अध्यक्ष सुषमा यादव, नगर अध्यक्ष रजनीश जैन, महामंत्री कैलाश यादव, मोहम्मद अली सिद्दीकी, महिला सभा के अध्यक्ष दुर्गा यादव आदि शरीक थे।

ज्ञापन में कहा गया है कि नीमच जिले में एक बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डालने और उसके बाद भी सरकार द्वारा अपराधी को बचाने की कोशिश की जा रही है। मध्यप्रदेश में इस तरह की घटनाएं आए दिन होना चिंतनीय है और इससे कानून के राज से लोगों का भरोसा उठ रहा है। मालवा अंचल को सांप्रदायिक तत्त्वों ने अपनी प्रयोगशाला बना ली है और उसी के तहत नीमच, मंदसौर, जावरा, रतलाम, खरगोन और इंदौर की घटनाएं हुई हैं, इन घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए कम है।

– रामस्वरूप मंत्री


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment