‘नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ’ अभियान के तहत मुलताई में होगी 20 नवंबर से 24 नवंबर तक पदयात्रा

0

डॉ सुनीलम पदयात्रा में होंगे शामिल

पदयात्रा की शुरुआत परमंडल में शहीद स्तंभ से होगी

10 नवंबर। ‘नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ’ अभियान के तहत प्रथम चरण में, देश भर में 2 अक्टूबर से 10 दिसंबर के बीच सभी जिलों में 75 किलोमीटर की पदयात्रा की जा रही है। इसी तारतम्य में किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ सुनीलम, बैतूल जिला अध्यक्ष जगदीश दोड़के, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह सिसोदिया की उपस्थिति में हुई बैठक में 20 से 24 नवंबर के बीच पदयात्रा करने का निर्णय लिया गया। यह पदयात्रा परमंडल के शहीद स्तम्भ से शुरू होकर बाड़ेगांव, टेमझिरा, हरनाखेड़ी, खतेड़ाकला, हेटी, सर्रा, जौलखेड़ा, डिवटिया, कान्हाबघोली, सुकाखेड़ी, निरगुड़, एनस, पाटाखेड़ा, जुनापानी, बानूर, पोहर, साईखेड़ा, बिरूल, निरापुर,आष्टा, राय आमला, ताईखेड़ा, सिरसावाड़ी, चंदोरा, सांडिया आदि गांवों में निकाली जाएगी।

पदयात्रा का समापन 24 नवंबर को मुलताई बस स्टैण्ड स्थित शहीद स्तम्भ पर होगा। यात्रा के दौरान सभी कृषि उत्पादों की एमएसपी (सी 2+50%) पर खरीद की कानूनी गारंटी, लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड के हत्यारों को सजा दिलाने, किसानों को 5000 रुपये प्रतिमाह किसान पेंशन दिलाने, कृषि भूमि के अधिग्रहण पर रोक लगाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भुगतान एवं राजस्व मुआवजा का भुगतान कराने, किसानों की संपूर्ण कर्जा मुक्ति एवं शराबबंदी कराने आदि मांगों को भी उठाया जाएगा।

बैठक में लक्ष्मण बोरबन, अजाबराव चौधरी, बीआर घोरसे, सीताराम नरवरे, डखरु महाजन, भागवत परिहार, गुलाब देशमुख, मोतीराम चौहान, कृष्णा ठाकरे, बाबूराव गव्हाड़े, रामदास बारपेटे, लक्ष्मण परिहार, गुड्डू सूर्यवंशी, ढीमर चौरे, संतोष सूर्यवंशी, जीवन सिंह वशिष्ठ, गणेश कसारे, गोकुल पिंजारे, रामदास नरवरे, किसन डोंगरे, मिट्ठूराव देशमुख, धनराज परिहार, माखन चौरे, कमलेश झाड़े, दिनेश बारपेटे, गवन सिंह तोमर, तीरथ सिंह बलिहार, पन्नालाल, बंशी, सहदेव मंडलेकर, मारोती पंवार आदि शामिल रहे।

– भागवत परिहार

Leave a Comment