12 जून। ओबरा प्रखंड परिसर स्थित बिहार राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के मजदूरों ने अपनी माँगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। मजदूर संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह यादव ने कहा, ठेकेदार मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। सरकार मजदूरों के लिए मजदूरी के रूप में राशि उपलब्ध करा रही है, परंतु वह राशि हमें नहीं मिल रहा है। मजदूरी की राशि में घपला किया जा रहा है।
मजदूरों ने बताया, कि सरकार मजदूरी भुगतान का प्रति बोरा छह रुपये 94 पैसा देती है परंतु ठेकेदार के द्वारा मजदूरों को प्रति बोरा चार रुपये दिया जाता है। मजदूरों के पीएफ का पैसा ठेकेदार खा जाते हैं। बिहार राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के माध्यम से ठेकेदार मजदूरों का शोषण कर रहे हैं।
मजदूरों की माँग है कि बिहार राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के माध्यम से ठेकेदार को हटाकर अस्थायी मजदूरों को स्थायी किया जाए। इस मौके पर चंदन कुमार, कुंदन यादव, नरेश यादव, लाला यादव, अखिलेश यादव, नन्हकू यादव, प्रमोद यादव, दिलीप कुमार, रंजीत कुमार, धीरेंद्र कुमार, कन्हाई लाल उर्फ वीडियो, विनोद कुमार, उमा यादव, पप्पू यादव, हीरालाल सहित अन्य लोग शामिल रहे।