भारत मुक्ति मोर्चा ने किया 25 जून को ‘भारत बंद’ का ऐलान

0

17 जून। देश की एकता और अखंडता बचाने के लिए 25 जून 2022 को ‘भारत बंद’ का ऐलान किया गया है। भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम द्वारा 15 जून बुधवार को यह ऐलान किया गया। वामन मेश्राम ने कहा, जो लोग देश की एकता और अखंडता को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं, उनके विरोध में और देश की एकता और अखंडता को बचाने के लिए भारत बंद का ऐलान किया गया है।

भारत बंद का ऐलान करते हुए वामन मेश्राम ने कहा, ‘‘मैं विचार मंथन कर रहा था और उस विचार मंथन के बाद मैं इस नतीजे पर पहुँचा, कि हमें इस पर बड़ी कार्यवाही करना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरीके से वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा उठाया गया, आरएसएस बीजेपी के द्वारा अयोध्या के बाद मथुरा का मुद्दा उठाया गया और आरएसएस और भाजपा के इशारे पर ही बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने मोहम्मद पैगंबर साहब के खिलाफ बदनामी करने वाली विवादित टिप्पणी की। जिसकी प्रतिक्रिया राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई है। इससे देश की बहुत बड़ी बदनामी हुई है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘अभी 2020-22 चल रहा है, आरएसएस और बीजेपी के लोगों को ऐसा लगता है, कि 2024 का लोकसभा का चुनाव ज्यादा दूर नहीं है। इस वजह से बीजेपी और आरएसएस के लोग चुनाव की तैयारी के लिए ध्रुवीकरण करने के काम में लगे हुए हैं। हिंदू मुसलमान का ध्रुवीकरण करने के लिए ही उन्होंने नूपुर शर्मा को इस काम पर लगाया था। पार्टी और संगठन की नीति के तहत ही उन्होंने अपमानजनक बयान दिया था। यही वजह है, कि पार्टी ने कार्रवाई कर ऐसा दिखाया, मगर पार्टी के कार्यकर्ता आज भी उसके समर्थन में लगे हुए है, यह सोशल मीडिया में दिखाई देता है। सरकार ने नूपुर शर्मा पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की। उसकी वजह से कई जगह फसाद के हालात पैदा हुए हैं। इस वजह से देश की एकता और अखंडता को खतरा पैदा हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत की एकता और अखंडता को बचाने के लिए बड़ी सामाजिक कार्रवाई करने की जरूरत है। इस कार्रवाई को करने के लिए हम राष्ट्रीय एकता और अखंडता के समर्थन में 25 जून को ‘भारत बंद’ करेंगे। जो लोग हिंदू- मुसलमान के नाम पर राष्ट्र की एकता और अखंडता तोड़ने की साजिश कर रहे हैं, उनके विरोध में यह भारत बंद किया जाएगा। वामन मेश्राम ने देश के समस्त कार्यकर्ताओं को भारत बंद की तैयारी करने की अपील की है। उन्होंने आह्वान किया है, कि भारत बंद को सफल करने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत और शक्ति के साथ जुड़ जाना चाहिए। इसके लिए वामन मेश्राम ने देश भर में हमारे राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर, कमिशनरी स्तर, जिला स्तर, तहसील सर, ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायत स्तर, और गाँव स्तर के सभी कार्यकर्ताओं को भारत बंद के काम में जुड़ जाने की अपील की है।

(MN News से साभार)

Leave a Comment