बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन को बिहार का युवा दिखाएगा रास्ता : अनुपम

0

30 जून। ‘पढ़ाई कमाई दवाई’ के मुद्दे को राजनीतिक पटल पर लाने वाले युवा नेता अनुपम के सात दिवसीय दौरे के दूसरे दिन की बैठक आज सीतामढ़ी में संपन्न हुई। बैठक में ‘युवा हल्ला बोल’ की सीतामढ़ी इकाई के यूथ एक्टिविस्ट के अतिरिक्त अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लेनेवाले छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया।

आरआरबी एनटीपीसी के कई छात्र जो ‘युवा हल्ला बोल’ की लीगल सहायता से हाल ही में जेल से छूटे हैं, उन्होंने बैठक में कहा कि सरकार चाहे जेल में डाले या कैसा भी अत्याचार कर ले, हम डरनेवाले नहीं हैं।

अनुपम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किसी छात्र को सरकारी दमन से घबराने की जरूरत नहीं है। हम पूरी ताकत से छात्रों के साथ खड़े हैं।

‘युवा हल्ला बोल’ के केंद्रीय नेतृत्व के सात दिवसीय दौरे का मकसद छात्रों के बीच भय के माहौल को कम करना और उनमें विश्वास पैदा करना है। अगले कुछ दिनों में मुजफ्फरपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, पूर्णिया सहित कई जिलों में कार्यक्रम होना तय है।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment