धनबाद में डेढ़ साल से पेयजल संकट झेल रहे लोगों ने दिया धरना

0

6 जुलाई। धनबाद वार्ड 29 एवं 30 में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की माँग को लेकर 5 जुलाई मंगलवार को मनईटांड़ के लोगों ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। नेतृत्व समाजसेवी सप्पू ने किया। समस्या का जिक्र करते हुए राणा ने कहा, कि विगत डेढ़ साल से क्षेत्र में पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं।

उन्होंने बताया, कि 1 दिन पानी आता है तो 3 दिन किल्लत होती रहती है। इसके अलावा पानी का प्रेशर भी बहुत कम रहता है। उन्होंने बताया, कि पीने के पानी के लिए भारी कठिनाई से गुजरना पड़ रहा है। वार्ड में सभी के घर में पानी का कनेक्शन है। शुल्क भी चुकाया जा रहा है। फिर भी घर तक पानी नहीं पहुँचता है। उन्होंने कहा, कि समस्या की जानकारी नगर निगम को लिखित दी जा चुकी है। इसके बावजूद कोई सुधार नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा, कि बाध्य होकर लोगों के साथ धरना पर बैठे हैं।फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना होगा। धरना में रवि सोनी, विकेश कुमार, बड़े महतो, संस्कार पासवान, राहुल कुमार, टुनटुन महतो, राहुल शर्मा, मंगली देवी, गायत्री देवी, गोरूवाला देवी, भागीरथ महतो आदि भारी संख्या में लोग शामिल थे।

Leave a Comment