कार्यस्थल पर 52 फीसद मजदूरों को पीने का पानी भी नहीं दिया जाता

0

6 जुलाई। मजदूर कार्यस्थलों पर अमानवीय परिस्थितियों में काम करने को बाध्य हैं। बाकी सुविधाएं तो दूर, पानी जैसी जरूरी चीज, जिसके बिना इंसान का जीना संभव नहीं, वह भी ज्यादातर मजदूरों को नसीब नहीं होता है। Working People’s Coalition द्वारा किए गए सर्वे में पता चला, कि 52 फीसदी, यानी आधे से ज्यादा मजदूरों को कार्यस्थल पर पीने के पानी की सुविधा नहीं है।

सर्वे की रिपोर्ट Accessing minimum wages: Evidence from Delhi दर्शाती है, कि 79 फीसद मजदूरों को कार्यस्थल पर खाने की कोई जगह नहीं मिलती। सिर्फ 6 फीसदी मजदूरों ने कहा, कि उन्हें कार्यस्थल पर भोजन उपलब्ध कराया जाता है। यह मजदूरों के मौलिक अधिकारों का घोर उल्लंघन है। इसे संविधान के अनुच्छेद 21 के माध्यम से जीवन के अधिकार और श्रम अधिकारों का हनन माना जाएगा। इसके अलावा, 55 फीसदी मजदूर ऐसे वातावरण में काम करते हैं जहां कोई उचित वेंटिलेशन नहीं है।

साथ ही 68 फीसदी मजदूरों को कार्यस्थल पर शौचालय की सुविधा नहीं है। सिर्फ 13 फीसदी मजदूरों ने बताया कि उनके कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए अलग शौचालय की सुविधा है। कुल मिलाकर, यह दर्शाता है कि दो-तिहाई से अधिक मजदूर अमानवीय माहौल में बिना पर्याप्त साधनों या किसी सुरक्षा के काम करते हैं, जिससे कि औद्योगिक संबंध खराब हो सकते हैं और साथ ही यह मजदूरों की बेहतरी के लिए भी नुकसानदेह है।

सर्वेक्षण में पाया गया, कि लगभग 98 प्रतिशत महिला मजदूरों और 95 प्रतिशत पुरुष मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी से कम वेतन मिलता है, और लगभग 74 प्रतिशत प्रतिमाह 500 रुपये भी नहीं बचा पाते हैं। 90 प्रतिशत से अधिक मजदूरों के पास कोई सामाजिक सुरक्षा या पेंशन जैसी कोई सुविधा नहीं थी।

(‘वर्कर्स यूनिटी’ से साभार)

Leave a Comment