युवाओं का हल्ला बोल; युवा की पुकार, कहाँ है मेरा रोजगार?

0

4 नवम्बर। संसद के पास जंतर-मंतर पर भारत की जनवादी नौजवान सभा के बैनर तले हजारों युवा बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका एक ही नारा है, मोदी सरकार, कहाँ है मेरा रोजगार? संगठन के नेताओं का कहना है, कि इसमें देश के हर राज्य से लोग आए हैं। यह विरोध प्रदर्शन भाजपा सरकार के अंतर्गत बढ़ती भयानक बेरोजगारी के खिलाफ है। इसमें युवाओं ने सवाल पूछा, कि नरेंद्र मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आठ साल बीत गए हैं, अभी तक 16 करोड़ रोजगार का कुछ पता ही नहीं है।

विदित हो कि पूरे देश से हजारों युवा संसद मार्च करने पहुँचे। लेकिन पुलिस ने संसद से कुछ सौ मीटर दूर जंतर मंतर पर ही भारी बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया, जिसके बाद युवाओं ने वहीं जंतर मंतर पर ही धरना लगा दिया। जो बाद में एक जनसभा में बदल गया। युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रोजगार का मूलभूत अधिकार माँगा है। साथ ही ठेकाकरण खत्म करने, सरकारी पदों को भरने, मननरेगा कानून को ठीक से लागू करने और बेरोजगारों को 5000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की भी माँग की है।

Leave a Comment