8 नवम्बर। राजस्थान में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर का है। जहाँ नल से पानी भरने के विवाद में एक आदिवासी युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। जिले के सूरज का बेरा बस्ती में पानी भरने को लेकर हुए विवाद में एक आदिवासी युवक पर कुछ युवकों ने सरियों से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर शव कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल में रखवाया है।
‘मूकनायक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, आदिवासी किशनलाल भील की हत्या की खबर मिलते ही उसके परिजन और रिश्तेदार भी एमडीएम अस्पताल पहुँच गए। मृतक किशनलाल को मुआवजा देने की माँग को लेकर विरोध जताया और पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़ गए। वहीं आक्रोशित समुदाय के लोग तथा संगठन के अन्य लोग सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपये मुआवजे को लेकर अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गये। पुलिस ने मीडिया के हवाले से बताया, कि अब तक तीन आरोपियों शकील, नासिर और बबलू को हिरासत में लिया है, और इन पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.