जमशेदपुर में वेंडिंग जोन की माँग को लेकर फुटपाथी दुकानदार आंदोलित हैं फुटपाथी दुकानदार

0

30 नवम्बर। नेशनल हॉकर फेडरेशन के नेतृत्व में जमशेदपुर के विभिन्न बाजारों के 500 फुटपाथ दुकानदार मंगलवार को बसों के जरिए रांची रवाना हुए। साकची, बारीडीह, कदमा, मानगो, बर्मामाइंस आदि बाजारों के फुटपाथी दुकानदार साकची में हाथी घोड़ा मंदिर के पास एकत्र हुए और यहीं से बसों के जरिए रांची रवाना हुए। फेडरेशन के जिला सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने बताया, कि रांची में फुटपाथी दुकानदार मेन रोड स्थित अटल वेंडर मार्केट से रैली निकालकर नागा बाबा खटाल वेंडर मार्केट होते हुए मुख्यमंत्री के आवास जाकर उन्हें एक माँगपत्र सौंपेंगे। इसके जरिए वेंडिंग जोन बनाने की माँग की जाएगी।

फेडरेशन के जिला सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने मीडिया के हवाले से बताया, कि केंद्र सरकार ने फुटपाथी दुकानदारों के लिए साल 2014 में कानून बनाया था। इसका अनुपालन नहीं हो रहा है। इस कानून के अनुसार शहर की जमीन की 2.5% भूमि वेंडिंग जोन के लिए निर्धारित होनी चाहिए। इस कानून का पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया, कि नेशनल हाॅकर फेडरेशन के तत्वावधान में जमशेदपुर से रांची रवाना होने वालों में उनके अलावा फेडरेशन के मनोज कुमार, दिलीप कुमार, ओमप्रकाश मिश्रा, कृष्णा प्रामाणिक, बास्के हांसदा, प्रतिमा चक्रवर्ती, गौरी भट्टाचार्य, सत्येंद्र ठाकुर आदि शामिल हैं।

Leave a Comment