15 जनवरी। वाकया उत्तर प्रदेश के एटा जिले का है, जहाँ रामपुर के मोहल्ला कहारान में एक दलित परिवार के घर शादी के कार्यक्रम के दौरान पथराव किया गया। दलित सफाईकर्मी के घर में महिला संगीत का कार्यक्रम चल रहा था, तभी एक दलित युवक टेंट का सामान लेकर आ रहा था, उसका ऊंची जाति के एक व्यक्ति के साथ विवाद हो गया, इसके बाद कथित ऊंची जाति के लोगों ने दलितों की बस्ती पर पथराव कर दिया। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। एक घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित द्वारा पुलिस को दिये गए तहरीर के मुताबिक, पीड़ित परिवार का एक रिश्तेदार टेंट का सामान लेकर मोहल्ला कहारान से गुजर रहा था। तभी चंदन नाम के एक शख्स ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। चंदन कश्यप भारतीय जनता युवा मोर्चा में सह कार्यालय प्रभारी है। तहरीर के अनुसार, चंदन की अगुवाई में भीड़ ने दलितों की बस्ती पर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने बीजेपी नेता समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। पीड़ित राजेंद्र बाल्मीकि ने मीडिया के हवाले से बताया, कि मुझे डर है, कि कहीं ये लोग हमारी बारात पर हमला न कर दें।
एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने मीडिया के जरिये बताया कि उक्त घटना में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। शांति व्यवस्था को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और घटना क्षेत्र पर पुलिस बल तैनात किया गया है, मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। वहीं भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने इस कृत्य की घोर निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि योगी जी अपने इन गुंडों पर रोक लगाएं, एटा पुलिस इस बेटी की शादी को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये तथा दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई सुनिश्चित करे।