25 जनवरी। उत्तर प्रदेश से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। प्रदेश के बदायूं जिले के रफतपुर गाँव में रंजिश के चलते ऊंची जाति के लोगों ने 10 वर्षीय दलित बच्चे की हत्या कर दी। तीसरी कक्षा का छात्र रविवार शाम को लापता हो गया था, और उसका शव घंटों बाद गाँव के खेत में एक पेड़ से लटका मिला। इस गाँव में ऊंची जातियों और दलितों की मिश्रित आबादी है। वर्तमान ग्राम प्रधान दलित हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को 10 वर्षीय गुरजीत अपने दोस्तों के साथ घर से खेलने गया था। जब शाम तक वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे ढूंढ़ने की कोशिश की। लेकिन वह कहीं नहीं मिला। फिर देर रात किसी ने गुरजीत के परिजनों को बताया, कि उसका शव खेत में पड़ा हुआ है। मृतक के पिता ने 3 लोगों पर हत्या का शक जताते हुए मामला दर्ज करवाया है। वहीं एसपी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया, कि फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















