28 जनवरी। बिहार के नालंदा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सरस्वती पूजा के लिए चंदा नहीं देने पर कुछ लोगों ने एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के आसा बिगहा निवासी रवींद्र राजवंशी के रूप में हुई है। पीड़ित परिवार के अनुसार, राजवंशी अपनी मां की मौत के बाद अपने परिवार को नदी में नहाने के लिए ले गया था, लौटते समय सिरदला नरहट मार्ग पर कुछ युवकों ने पीड़ित से सरस्वती पूजा के लिए चंदा माँगा, रुपये देने से मना करने पर युवकों ने उसकी पिटाई की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।