भर्ती परीक्षाओं में धांधली की जाँच की माँग कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज

0

11 फरवरी। उत्तराखंड में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में कथित धांधली की जाँच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) से कराए जाने की माँग को लेकर बेरोजगार युवाओं का शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन जारी है। उत्तराखंड बेरोजगार मोर्चा के बैनर तले बेरोजगार युवा शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे हैं। पुलिस द्वारा धरना स्थल को तत्काल खाली करने के लिए दबाव बनाया जाने लगा, और कार्यवाही की धमकी दी जाने लगी। आंदोलनकारी युवा जब धरना स्थल छोड़ने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया। जिससे सरकार के खिलाफ देशभर के युवाओं में आक्रोश फैला है। युवाओं ने मीडिया के हवाले से बताया, कि क्या इस देश में अपनी माँग के लिए शांतिपूर्वक धरना देना गुनाह है?

उत्तराखंड बेरोजगार मोर्चा ने मीडिया के जरिये युवाओं से धरने में शामिल होने का आह्वान किया, और कहा, कि जो साथी शहीद स्मारक तक आ सकते हैं, वो आ जाएं। अगर पुलिस बैरिकेड्स लगा कर रोकती है, तो वहीं बैठकर शांतिपूर्ण आंदोलन का समर्थन शुरू करें। उन्होंने आगे बताया, कि जब तक सरकार सभी बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट नहीं कर देती, तब तक यह शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा। स्वराज इंडिया से जुड़े युवा संगठन यूथ फॉर स्वराज ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है। उत्तराखंड यूथ फॉर स्वराज के सदस्य संजीव कुमार ने आन्दोलन स्थल पर पहुँचकर समर्थन दिया, और वस्तुस्थिति से अवगत कराया।

प्रमुख माँगें –

1) भर्ती परीक्षा पारदर्शितापूर्ण और निष्पक्षता से हो।

2) जब तक जाँच चल रही है, तब तक परीक्षाएं न आयोजित हों।

3) भर्ती परीक्षाओं में धांधली की सीबीआई जाँच हो।

4) मजिस्ट्रियल जाँच में जो दोषी पाया जाए, उस पर कड़ी कार्रवाई हो।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment