12 मार्च। पंजाब के लुधियाना में ‘कारखाना मजदूर यूनियन’ के बैनर तले 11 दिनों तक चली अनवरत हड़ताल रंग लाई। आखिरकार मजदूर आंशिक जीत हासिल करने में सफल हुए। इसी के साथ ही मजदूरों ने अपने हक के लिए संघर्ष जारी रखने का ऐलान करते हुए हड़ताल समाप्त कर दी। ‘कारखाना मजदूर यूनियन’ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, मार्शल मशीन लिमिटेड के प्रबंधन द्वारा जनवरी महीने के वेतन की पूरी अदायगी करने का भरोसा दिलाया गया है, और फरवरी के वेतन के लिए 16 मार्च तक का समय माँगा गया है। विदित हो, कि मजदूरों के पारिश्रमिक का पूरा भुगतान न होने के कारण मजदूरों में काफी रोष व्याप्त था और वे हड़ताल पर जाने को मजबूर हुए। अंततः प्रबंधन को मजदूरों के सामने घुटने टेकने पड़े।
‘मेहनतकश’ की रिपोर्ट के मुताबिक, संघर्षरत मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन को चेतावनी दी है कि यदि कंपनी मजदूरों से किये गए वादे पर अमल नहीं करती है और अगर कामबंदी के नाम पर की गई कटौती वापिस न ली गई, तो कंपनी प्रबंधन को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। इसके इलावा मजदूरों ने वेतन, ई.एस.आई., ई.पी.एफ. हाजिरी, हादसों से सुरक्षा, बोनस आदि संबंधी कंपनी द्वारा श्रम कानूनों के उल्लंघन पर लड़ी जा रही कानूनी लड़ाई को जोरदार ढंग से आगे बढ़ाने का भी ऐलान किया है।