15 अप्रैल। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 12 वर्षीय लड़के को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर दिया गया और धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि नाबालिग आरोपियों ने पिटाई के दौरान पीड़ित लड़के को धार्मिक नारेबाजी पर मजबूर किया। घटना इंदौर शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के निपनिया इलाके की है। पीड़ित के बयान के मुताबिक, वह स्टार स्क्वायर के पास खेल रहा था, तभी आरोपी उसके पास आए और उसे बताया कि फ्लाईओवर पर बेस्ट प्राइस के पास खिलौने बॉंटे जा रहे हैं। जब वह फ्लाईओवर के पास पहुँचा, तो लड़कों ने उसे धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कथित तौर पर उसे पीटा और उसके कपड़े भी उतरवाए।
वहीं इस मामले पर इंदौर पुलिस आयुक्त ने ट्वीट कर कहा, कि लसूड़िया थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें कुछ नाबालिगों द्वारा एक अन्य नाबालिग के साथ मारपीट एवं गालीगलौज की गई थी। उक्त प्रकरण में थाना लसूड़िया में गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर बाल अपराधियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर वैधानिक कार्रवाई की गई है। सभी नाबालिग एक दूसरे को पूर्व से जानते हैं। घटना में सभी मासूम बच्चे होने से सोशल मीडिया पर पहचान उजागर न हो इसलिए वीडियो को वायरल न करने की हिदायत दी जाती है। वीडियो वायरल करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















