मप्र में संविदा स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

0

29 अप्रैल। विभिन्न माँगों को लेकर मध्य प्रदेश के एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल हैं। इस राज्यव्यापी हड़ताल में स्वास्थ्य कर्मियों ने मानव श्रृंखला बनाकर सरकार का विरोध किया। विदित हो कि ‘भोपाल संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ’ के आह्वान पर संविदा कर्मचारी 3 सूत्री माँगों को लेकर हड़ताल पर हैं। प्रदेश के तकरीबन 32,000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं। प्रदेश में जिला स्तर पर हड़ताल की जा रही है, जिसके कारण स्वास्थ्य सेवाएँ भी प्रभावित हुईं है।

‘भोपाल संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ’ के प्रदेश अध्यक्ष विजय ठक्कर ने ‘द मूकनायक’ के हवाले से बताया कि विगत 10 वर्षों से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी जायज माँगों को लेकर अनवरत आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार से सिर्फ आश्वासन ही मिला है। सरकार की वादाखिलाफी के चलते प्रदेश के हजारों स्वास्थ्यकर्मी एक बार फिर अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने मीडिया के हवाले से बताया कि वित्त विभाग में स्वीकृति के लिए लंबित 90 फीसदी फाइलों पर तत्काल निर्णय लिया जाए, एनएचएम के संविदा अधिकारी और कर्मचारियों को विभाग में रिक्त पदों पर समायोजित किया जाए, अन्यथा हड़ताल अनवरत जारी रहेगी।

Leave a Comment