5 मई। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे की जमीनों के अधिग्रहण के विरोध में किसानों, मजदूरों का धरना अनवरत जारी है। आजमगढ़ के अंडिका बाग में किसानों, मजदूरों का धरना 48 दिन से लगातार चल रहा है। प्रदर्शनकारियों का धरना ‘जमीन हमारी आपकी, नहीं किसी के बाप की’, ‘जमीन लुटेरों वापस जाओ’, ‘अडानी अंबानी का यार है देश का गद्दार है’, आदि नारों के साथ जारी है। आंदोलनकारियों ने मीडिया के हवाले से बताया, कि हमारी जमीन हमारे जीवन जीने का आधार है। यदि हमारे पास जमीन नहीं रहेगी तो जहाँ एक तरफ हमारे सामने भुखमरी का संकट खड़ा हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ हम अपना आशियाना कहाँ बनाएंगे?
आंदोलनकारियों ने आगे कहा कि सरकार जब तक सर्वे रद्द नहीं करेगी, तब तक हम अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। वहीं प्रशासन किसानों की माँगों पर विचार करने के बजाय उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहा है। बीते 2 मई को उपजिलाधिकारी फूलपुर पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर पहुँचकर आंदोलनकारियों को धमकी देने लगे। उन्होंने मीडिया के जरिये कहा कि यदि आप लोग धरना समाप्त नहीं करेंगे, तो आप लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं शुक्रवार को धरनास्थल पर थानाध्यक्ष पवई रमेश कुमार ने धरनास्थल पहुँचकर आंदोलनकारियों से धरना समाप्त करने को कहा। उन्होंने धमकी देते हुए कहा, यदि आप लोग धरना समाप्त नहीं करेंगे तो हम आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज करेंगे।