दिल्ली में झुग्गियों पर चला बुलडोजर, लोग खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर

0

14 मई। दिल्ली में एक बार फिर बुलडोजर चला। रविवार की सुबह धौलाकुआं की झुग्गियों पर पीडब्लूडी ने बुलडोजर चलाकर सैकड़ों लोगों को बेघर कर दिया। चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच यहाँ खड़े लोग अपने आशियाने के ढहने का मंजर देखते रहे। वहीं रोती बिलखती महिलाओं ने दिल्ली की आप सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। विदित हो कि केंद्र सरकार ने ‘जहाँ झुग्गी वहीं मकान’ के तहत लोगों को मकान देने का वादा किया था, वहीं दिल्ली सरकार ने तो झुग्गी में रहने वाले हजारों लोगों को चुनाव के समय एक सर्टिफिकेट भी दिया था। इसके बावजूद यहाँ झुग्गियों को तोड़ने का सिलसिला जारी है।

मासूम बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक अब अपनी रातें खुले आसमान के नीचे गुजारने के लिए मजबूर हैं। झुग्गीवासियों ने टीवी-9 के हवाले से बताया कि उन्हें सामान तक झुग्गियों से बाहर निकालने का मौका नहीं दिया गया। कुछ लोग सामान निकाल पाए और कुछ सामान नहीं निकाल पाए। लोगों ने आगे कहा, कि चुनाव के समय आम आदमी पार्टी ने कहा था, कि जहाँ झुग्गी वहीं मकान देंगे। हम लोगों ने उन पर विश्वास कर आम आदमी पार्टी को वोट दिया और फिर से दिल्ली की सत्ता पर बिठाया, लेकिन आज सरकार ने हमें मकान देने के बजाय हमारे छोटे-छोटे आशियाने को भी तोड़ दिया।

Leave a Comment