18 मई। शुक्रवार गांधी विद्या संस्थान पर कमिश्नर-वाराणसी द्वारा अवैधानिक रूप से कराये जा रहे कब्जे के खिलाफ उपवास और धरना, धूप में ही छाता के सहारे, लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा के समक्ष, 18 मई 2023 को लगातार तीसरे दिन जारी रहा। चूंकि कल ही पुलिस ने धरना स्थल पर धूप से बचने के लिए लगाये गये टेंट को उखाड़ दिया और फिर लगने नहीं दिया, परिणामस्वरूप आज धूप से बचने के लिए सभी वरिष्ठ व युवा गांधीवादी छाते के सहारे खुली धूप में प्रतिमा के पास बैठे रहे। धरना सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक जारी रहा।
शुक्रवार को धरने में गाजीपुर से ओमप्रकाश अरुण, इलाहाबाद से सत्येन्द्र सिंह, संजीव मिश्रा, सुनील मिश्रा, देवमुनि, अभिनव मिश्रा, उन्नाव से वरिष्ठ गांधीवादी एवं उत्तर प्रदेश सर्वोदय मंडल की उपाध्यक्ष सुश्री पुतुल, चुनार से राजेन्द्र मिश्रा प्रमुख रहे। इनके अतिरिक्त उत्कर्ष, कृष्ण, देवकांत, रवि रघुवंशी, सौरभ सिंह, मीरा, सुरेन्द्र नारायण सिंह, तारकेश्वर, सुशील, अनूप आचार्य, सोती भाई आदि शामिल रहे। सारे दिन धरने के दौरान सर्वधर्म प्रार्थना, चरखा कताई कार्यक्रम एवं गीत-भजन आदि चलता रहा।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सर्व सेवा संघ की याचिका पर निर्णय देते हुए जिलाधिकारी-वाराणसी को संस्थान की जमीन से संबंधित कागजात का निरीक्षण कर दो महीने के अंदर सर्व सेवा संघ की जमीन उसे वापस देने का निर्णय दिया है। जस्टिस आलोक माथुर की बेंच ने 16 मई 2023 को यह फैसला सुनाया, जो शुक्रवार सायं 4 बजे प्राप्त हुआ।
– रामधीरज
कार्यक्रम समन्वयक एवं लोकतंत्र रक्षक सेनानी
मो. 9453047097
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















