मुआवजे सहित विभिन्न माँगों को लेकर यूसिल माइंस के मजदूरों का प्रदर्शन

0

21 मई। झारखंड के कोल्हान स्थित यूसिल के बागजांता माइंस बचाव समन्वय संघर्ष समिति के तत्वावधान में रविवार को माइंस में कार्यरत अस्थायी मजदूरों ने प्रदर्शन किया। मजदूर माइंस में काम चालू करने की माँग कर रहे थे। मजदूरों द्वारा अपने परिवार के सदस्यों के साथ बागजांता माइंस से भादुआ चौक तक पदयात्रा भी की गई। संघर्ष समिति के सदस्यों ने मीडिया के हवाले से बताया, कि नौ मई से बागजांता माइंस सड़क विस्थापित कमेटी द्वारा अपनी रैय्यती जमीन के मुआवजे सहित अन्य माँगों को लेकर असहयोग आंदोलन किया जा रहा है। जिसके कारण यूसिल के व्यवसायिक वाहनों का परिचालन बंद हो गया है।

इधर यूसिल प्रबंधन ने काम बंद करते हुए ‘नो वर्क नो पे’ घोषित कर दिया है। इसके कारण माइंस में कार्यरत 350 अस्थायी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। उनके परिवार के समक्ष आजीविका का संकट आ गया है। मजदूरों ने यूसिल प्रबंधन से सड़क विस्थापित कमेटी के साथ गतिरोध को जल्द समाप्त करते हुए माइंस में उत्पादन शुरू करने की माँग की है। मौके पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष सिंधु हांसदा, उपाध्यक्ष राम मार्डी, महासचिव रुपाई हांसदा, गणेश कर्मकार सहित अन्य मजदूरों के परिजन उपस्थित थे।

Leave a Comment