इस व्यवस्था में निहित हिंसा को खत्म किये बगैर शांति नहीं आ सकती

0


—राजगोपाल पीवी —

वरिष्ठ गांधीमार्गी समाजसेवी और एकता परिषद के संस्थापक राजगोपाल पीवी को पिछले दिनों जापान के निवानो शांति पुरस्कार से नवाजा गया। इस बेहद प्रतिष्ठित पुरस्कार की लगभग 1 करोड़ 22 लाख रु. की राशि से राजगोपाल ने शांति कोष स्थापित करने की घोषणा की है। पुरस्कार स्वीकार करते हुए अपने भाषण में उन्होंने जहाँ समाज में स्थायी शांति के लिए ढाँचागत हिंसा को खत्म करने पर जोर दिया वहीं अहिंसक समाज रचना के लिए चार स्तरीय (फोरफोल्ड) दृष्टिकोण भी पेश किया। यहाँ प्रस्तुत हैं उनके भाषण के संपादित अंश।     

पके सामने मैं उन अनुभवों को रखना चाहता हूँ जिन्होंने अहिंसा और शांति के प्रति मेरे विचारों को ज्यादा ठोस बनाया। मैंने अपनी शांति यात्रा की शुरुआत एक भयानक संघर्ष वाले क्षेत्र से की। दिल्ली से लगभग तीन सौ किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में चंबल घाटी है जहाँ सर्वोदय के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ काम करने के दरम्यान मेरा सामना डकैतों की हिंसा से हुआ। उन्हें वहाँ बागीकहा जाता है। मैं कुछ समय तक उनके बीच रहा और उन्हें हथियार छोड़ने के लिए राजी किया। उन्होंने अहिंसा के विचारों से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया और जेल की सजा काटकर समाज की मुख्यधारा में वापस आ गए। हमने पिछले साल उनके आत्मसमर्पण की 50वीं वर्षगाँठ मनायी थी। हमने देखा कि कैसे 578 डकैतों में से अधिकांश के लिए हिंसा के मार्ग को छोड़कर शांति के मार्ग को अपनाने का यह परिवर्तन अहिंसा के प्रति लगाव से ही हुआ।

इस अनुभव के बाद मैं भारत में अन्य स्थानों पर चला गया, जहाँ मैं कुछ मूल सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए काम कर सकता था। उन सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए बहुत कम लोगों ने हिंसा का मार्ग अपनाया था, फिर भी मैं समझने लगा कि प्रत्यक्ष हिंसा या हथियारों का उपयोग ढाँचागत हिंसा या अन्याय का परिणाम था और इस अन्याय को दूर करने से प्रत्यक्ष हिंसा कम हो सकती है। दूसरे शब्दों में कहूँ तो मैंने शारीरिक हिंसा को खत्म करने से आगे बढ़कर अप्रत्यक्ष या ढाँचागत या व्यवस्थागत हिंसा को खत्म करने का काम करना शुरू किया। मेरा मानना है कि गरीबी, भेदभाव और बहिष्कार के कारणों का समाधान करने से ही शांति आ सकती है।

इस दरम्यान मुझे यह समझ भी हुई कि अहिंसा का उपयोग करते हुए न्याय पर आधारित एक शांतिपूर्ण समाज का निर्माण करना चरणबद्ध प्रक्रिया है। अहिंसा मेरे लिए प्रेरक शक्ति रही है जिसने मुझे लगातार इस पर काम करने के लिए प्रेरित किया है। इस प्रक्रिया में मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और उनके दिए ताबीज से प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा है- सबसे गरीब और सबसे कमजोर व्यक्ति चेहरा याद करें जिसे, आपने अपने जीवन में देखा हो और अपने आप से पूछें कि क्या आप जो कदम उठाने का विचार कर रहे हैं, वह उसके लिए उपयोगी होगा।

मैं अपनी इस यात्रा में भारत और कुछ अन्य देशों के उन हजारों लोगों के योगदान को स्वीकार करता हूँ जो इतने वर्षों से मेरे साथ खड़े हैं। इनमें कई लोग शामिल हैं, जैसे कि हाशिये पर रहने वाले समुदाय के वे लोग, जिन्होंने कई कठिन संघर्षों में भाग लिया; बड़ी संख्या में महत्त्वपूर्ण आयोजनों के लिए कष्ट उठाने वाले कार्यकर्ताओं की टीम, मध्यमवर्गीय मित्रों की टोली, राजनीतिक कार्यकर्ता और अधिकारी जिन्होंने नीतिगत स्र पर बदलाव करने में योगदान देकर हमारे सपनों को आगे बढ़ाने में मदद की।

हम वर्तमान में क्या कर रहे हैं? हमने शांति निर्माण के लिए चार स्तरीय दृष्टिकोण अपनाया है जिसमें- 1. अहिंसक शासन, 2. अहिंसक सामाजिक कार्रवाई, 3. अहिंसक अर्थव्यवस्था, 4. अहिंसक शिक्षा- शामिल हैं।

अहिंसक शासन

विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे कई क्षेत्रों में प्रगति करने के साथ हमें यह मानना चाहिए कि सत्ता और पदों पर बैठे लोगों द्वारा अधिक सभ्य व्यवहार किया जाए। दुर्भाग्य से जब हम कई देशों में नेतृत्व को देखते हैं तो ऐसा नहीं लगता। इस संदर्भ में हम नीति निर्माताओं को वंचित समुदायों के प्रति अधिक जवाबदेह बनाने के लिए काम कर रहे हैं। कई जगहों पर हमने एक तरह की जन-आधारित नीति की हिमायत की है। हमने विरोध करने वाली आवाजों को शांत करने के लिए पुलिस बल को नियुक्त करने के बजाय समस्याओं को हल करने के तरीके के रूप में बातचीत को प्रोत्साहित किया है। हमने जल, जंगल और जमीन के मुद्दों के संबंध में सामाजिक रूप से समावेशी नीतियाँ बनाने के लिए कई नीति निर्माताओं के साथ काम किया है।

जापान में निवानो पुरस्कार से विभूषित किये जाने के अवसर पर राजगोपाल पीवी

हम नीति परिवर्तन पर ही नहीं रुके। हमने राजस्थान सरकार के साथ मिलकर शांति विभाग स्थापित किया है और भारत तथा विदेशों में शांति मंत्रालयों की स्थापना की वकालत करना जारी रखा है। कोई भी शांतिपूर्ण और अहिंसक शासन एक बेहतर व्यवस्था से आता है जो लोगों और राज्य के बीच सहयोग को बढ़ाता है। इस तरह की व्यवस्था में लोग बेहतर स्थिति में होते हैं, क्योंकि उन्हें अपनी समस्याओं को हल करने के लिए अधिक स्वायत्तता प्राप्त होती है।

अहिंसक सामाजिक कार्रवाई

मौजूदा समय में लाखों लोगों के जीवन और आजीविका पर प्रभाव डालने वाले कई संकट हैं, जिन्हें ढाँचागत या व्यवस्थागत हिंसाकहते हैं। लोग संगठित होकर न्याय की माँग कर  रहे हैं। हम इस बात से चिंतित हैं कि आज वैसे विरोध प्रदर्शन अधिक हो रहे हैं जो हिंसक हैं और लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त तक नहीं कर पा रहे हैं। इससे लोगों में असंतोष बढ़ रहा है।

जो लोग सामाजिक कार्रवाइयों का नेतृत्व कर रहे हैं उन्हें अहिंसक तरीकों की गहरी समझ होनी चाहिए। इस समझ के अभाव में लोगों को हिंसा के लिए उकसाया जा सकता है। हम जमीनी स्तर पर वंचित समुदायों को संगठित करने के लिए बड़ी संख्या में युवाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं। हमारे काम की अधिकांश सफलता इस पद्धति का प्रत्यक्ष परिणाम है। उदाहरण के लिए, 2007 में हमने एक बड़ी अहिंसक कार्रवाई की, जब 25,000 लोगों ने चंबल से नयी दिल्ली तक एक महीने में 350 किलोमीटर की पैदल यात्रा की। यह लोगों के लिए भूमि पर अधिकार, आजीविका के संसाधनों और आदिवासी आबादी के लिए वनभूमि पर अधिकार हासिल करने के लिए था।

अहिंसक अर्थव्यवस्था

महात्मा गांधी, जैसी कुमारप्पा और ईएफ शुमाखर ने सुझाया था कि अर्थव्यवस्था अधिक सहभागी और नीचे से ऊपर यानी बॉटम-अप हो सकती है और इस अर्थ में स्व-संगठित समुदाय एक अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एकसाथ आते हैं। इसके विपरीत, ऐसी अर्थव्यवस्था जो कुछ लोगों को अवसर देती है और लाखों लोगों की गरीबी और दुख बढ़ाती है, वह अच्छी या समावेशी नहीं हो सकती। आज आदिवासियों, मछुआरों, शरणार्थियों, झुग्गी-झोंपड़ियों में रहनेवालों, किसानों और खेतिहर मजदूरों को आजीविका के लिए जिन अवसरों का लाभ मिल रहा है, वे अक्सर दैनिक मजदूरी कमाने वाले हैं, जो सुरक्षित नहीं है। अर्थव्यवस्था उनके पक्ष में काम नहीं करती।

चौमुखी (फोरफोल्ड) दृष्टिकोण में, सहयोग की भावना का निर्माण करते हुए अपने उत्पादों के विपणन के लिए कई छोटे और स्थानीय उत्पादक समूहों के एकसाथ आने का अनुभव दर्शाता है कि वे एक अधिक अहिंसक अर्थव्यवस्था का निर्माण कर रहे हैं। हम इसका संक्रमण काल देख सकते हैं जहाँ जैविक और प्राकृतिक खेती, हथकरघा और हाथ-आधारित उत्पादन जैसी कई सूक्ष्म गतिविधियाँ वैश्विक अर्थव्यवस्था से अलग एक मैक्रो-नैरेटिव बना रही हैं जो बड़े पैमाने पर बड़े निगमों द्वारा नियंत्रित है।

हिंसक अर्थव्यवस्था के कारण जलवायु संकट की स्थिति भी बनी है जो बड़ी आबादी को प्रभावित कर रही है। देर हो जाए, इससे पहले हम वर्तमान समय में पृथ्वी पर अधिक टिकाऊ और अहिंसक उत्पादन, विनिमय और उपभोग के तरीकों पर फिर से विचार करें। गांधी के सहयोगियों में से एक कुमारप्पा ने कहा था कि आर्थिक दृष्टि से स्थायी अर्थव्यवस्था का निर्माण करना आवश्यक है, जो जन-समर्थक, गरीब-समर्थक और पर्यावरण के अनुकूल हो।

अहिंसक शिक्षा

आजकल के युवा शांति के बजाय क्रूर बल में विश्वास करते हैं। आजकल के गेम्स, सोशल मीडिया और फिल्में एक हिंसक व्यवहार के पैटर्न को मजबूत करती हैं। दुर्भाग्य से बच्चे ऐसे नकारात्मक प्रभावों के शिकार हो जाते हैं और मानते हैं कि हिंसा के माध्यम से वे अपने लक्ष्यों को बेहतर ढंग से प्राप्त कर सकते हैं। माता-पिता बिना यह विचार किये कि उनके बच्चे समाज में कैसे शांति ला सकते हैं, बच्चों को स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में लाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं ताकि वे ऊपर की ओर बढ़ सकें और अधिक समृद्ध हो सकें।

हमारे काम में युवाओं को शांति क्लब स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। हम संगठनों का एक नेटवर्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो इस एजेंडे को बड़े पैमाने पर उठाएगा और शांति, अहिंसा को व्यापक आधार देगा।

कक्षा और पाठ्येतर गतिविधियों के अलावा, हम विभिन्न राज्य सरकारों के साथ यह वकालत कर रहे हैं कि क्या वे शांति विभागोंकी मार्फत स्वावलंबी तरीकों से अहिंसक शिक्षा को प्रोत्साहित करेंगे। पुलिस या सशस्त्र बलों द्वारा शांति लाये जाने की अपेक्षा बच्चे और युवा शांति निर्माण को महत्त्व देना सीखेंगे। शांति शिक्षा ही शांति निर्माण की केंद्रीय धुरी है और अगर हम इस बारे में विश्व-स्तर पर जागरूकता पैदा करते हैं तो इस चौमुखी (फोरफोल्ड) दृष्टिकोण को व्यापक रूप से लागू किया जा सकता है।

1931 में अलबर्ट आइंस्टीन ने गांधीजी को लिखा था कि :  “आपने अपने कार्यों के माध्यम से दिखाया है कि हिंसा के बिना सफल होना संभव है, यहाँ तक कि उन लोगों के साथ भी, जिन्होंने हिंसा के तरीके को छोड़ा नहीं है। मेरा मानना है कि आपके विचार हमारे समय के सभी राजनीतिक व्यक्तियों में सबसे प्रबुद्ध हैं। हमें उनकी भावना और सोच के साथ काम करने का प्रयास करना चाहिए। हमारे अपने लक्ष्य के लिए लड़ने में हिंसा का उपयोग नहीं करना चाहिए।

अप्रैल 1953 में अमरीकी सेना के कमांडर के रूप में ड्वाइट आइजनहावर ने कहा था : “हर बंदूक जो बनायी जाती है, हर युद्धपोत जो लांच किया जाता है और हर रॉकेट जो दागा जाता है, यह अपने अंतिम अर्थों में, उन लोगों से चोरी है जो भूखे हैं और जिन्हें खिलाया नहीं जाता, जो ठंड से काँप रहे हैं और कपड़े नहीं पहने हैं। इस दुनिया में हथियारों पर सिर्फ पैसा ही नहीं, बल्कि मजदूरों का पसीना, वैज्ञानिकों की प्रतिभा और अपने बच्चों की आशाओं को खर्च किया जा रहा है।

मैं यह कहकर अपनी बात समाप्त करता हूँ कि अहिंसा का यह अनुभव मुझे भारत में सबसे अधिक वंचित समुदायों के साथ कई वर्षों तक काम करने के बाद हुआ है। हालाँकि यह पुरस्कार मुझे एक व्यक्ति के रूप में दिया जा रहा है, लेकिन हमने इससे एक शांति कोष बनाने का फैसला किया है जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में शांति निर्माण के लिए चौमुखी (फोरफोल्ड) दृष्टिकोण को सहयोग करने में मदद करेगा।

(सप्रेस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here