25 मई। दादरी में बिजली टावर लगाने का उचित मुआवजा नहीं मिलने पर किसान 11 दिनों से अनवरत धरने पर हैं। गाँव बडराई में धरना दे रहे किसानों ने विभिन्न संगठनों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया, तथा भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में एसडीएम कार्यालय तक रोष प्रदर्शन करते हुए अपनी माँगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने माँगें पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी।
गौरतलब है कि मुंबई से भिवानी तक हाइटेंशन बिजली लाइन बिछाई जा रही है। बिजली टावर लगाए जाने के बदले किसानों को मिलने वाली मुआवजा राशि से वे संतुष्ट नहीं हैं और गाँव बडराई में धरना देकर मुआवजा वृद्धि की माँग कर रहे हैं। किसानों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा, कि पुलिस प्रशासन के द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है, जिसे वे सहन नहीं करेंगे।