विश्व पर्यावरण दिवस; देश की 46 फीसद नदियाँ प्रदूषित

0

4 जून। पर्यावरण दिवस के मौके पर जारी स्टेट ऑफ एनवायरमेंट(एसओई) रिपोर्ट 2023 के मुताबिक, देश की कुल 603 नदियों में से 279 यानी 46 फीसद नदियाँ प्रदूषित हैं। राज्यों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 55 नदियाँ तथा मध्यप्रदेश में 19 नदियाँ प्रदूषित हैं। वहीं बिहार और केरल में 18-18 नदियाँ प्रदूषित हैं। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक तथा पश्चिम बंगाल में क्रमशः 17, 17, 14 तथा 13 नदियाँ प्रदूषित हैं। बीओडी के आधार पर गंगा सर्वाधिक प्रदूषित नदी है। गंगा समेत देश की प्रमुख नदियाँ सर्वाधिक प्रदूषित बनी हुई हैं। गंगा में 49 स्थलों, यमुना में 35 स्थलों तथा गोमती में 20 स्थलों पर बीओडी स्तर मानक सीमा से अधिक पाया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, नदियों में बीओडी प्रदूषण के मामले में सबसे खराब स्थिति उत्तर प्रदेश की है जहाँ कुल 20 निगरानी स्टेशन केंद्रों पर बीओडी 30 मिलीग्राम प्रति लीटर से अधिक पाया गया है। दूसरे स्थान पर पंजाब है, जहाँ 19 निगरानी स्टेशन केंद्र पर बीओडी 30 मिलीग्राम प्रति लीटर से अधिक है। गुजरात में 10 और तमिलनाडु में 10 निगरानी केंद्र ऐसे हैं, जहाँ बीओडी मानक सीमा से 10 गुना तक अधिक है। वहीं हरियाणा में नदियों के 7 निगरानी केंद्रों और दिल्ली के 5 निगरानी केंद्रों पर पाया गया, कि बीओडी 30 मिलीग्राम प्रति लीटर से अधिक है।

Leave a Comment