5 जून। हिमाचल प्रदेश में नरेगा व निर्माण मजदूर फेडरेशन के आह्वान पर हजारों मजदूरों ने सुक्खू सरकार के खिलाफ शिमला में प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष जोगिंदर कुमार, महासचिव भूपेंद्र सिंह, सीटू के राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मैहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने किया। प्रदर्शन में सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे। मजदूरों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया और पुलिस के रोकने पर सड़क पर बैठकर दो घंटे तक धरना दिया और जनसभा आयोजित की।
यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने श्रम मंत्री धनीराम शांडिल से मुलाकात करके उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। श्रम मंत्री ने आश्वासन दिया है, कि मजदूरों के रोके गए आर्थिक लाभों को तुरंत जारी कर दिया जाएगा। इस बाबत एक सप्ताह के भीतर कामगार कल्याण बोर्ड की बैठक आयोजित करके इस संदर्भ में उचित निर्णय लिया जाएगा। विदित हो, कि सरकार ने मजदूरों को राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड से मिलने वाली सहायता राशि और उनके बोर्ड में पंजीकरण व नवीनीकरण गैरकानूनी तरीके से करने पर रोक लगा दी है, साथ ही एक अधिसूचना के माध्यम से मनरेगा मजदूरों के लाभ भी रोक दिये गए हैं।