20 जून। बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के बंद पडे़ बी प्लांट के डिस्मेंटल कार्य में 75 फीसदी स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देने की माँग जोर पकड़ चुकी है। 20 जून की सुबह तड़के पाँच बजे बेरमो प्रखंड में स्थानीय बेरोजगारों ने प्लांट का गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। गेट जाम भी अनोखे अंदाज में किया गया, सबसे पहले कार्यकर्ताओं ने डुगडुगी बजाई, इसके बाद बेरोजगारों ने गेट बंद कर दिए। गेट जाम रहने से प्लांट के अधिकारी, कर्मचारी और मजदूर काम करने नहीं जा सके। करीब पाँच घंटे बाद डीजीएम बीजी होलकर और थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान के आश्वासन पर आंदोलनकारी गेट पर से हट गए।
डीवीसी प्रबंधन ने दस दिनों की मोहलत आंदोलनकारियों को दी है। वहीं आंदोलनकारियों का कहना है कि दस दिनों के अंदर नियोजन नहीं मिलने पर पुनः गेट जाम किया जाएगा। तीन यूनिट वाला 630 मेगावाट का बी प्लांट प्रदूषण नियंत्रण के मानकों को पूरा नहीं कर रहा था। लिहाजा भारत सरकार के निर्देश पर प्लांट को बंद कर दिया गया। विगत माह प्लांट में डिस्मेंटल को लेकर नीलामी हुई। हैदराबाद की राधा टीएमटी कंपनी को सबसे अधिक बोली लगाने पर काम दिया गया। इस कंपनी ने स्थानीय बेरोजगारों को दरकिनार कर डिस्मेंटल का काम शुरू किया है। इसे लेकर स्थानीय बेरोजगारों में आक्रोश है।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.