10 जुलाई। सोमवार को सत्याग्रह का 51वां दिन था। सर्व सेवा संघ के मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होनी थी लेकिन अब अगली तारीख 14 जुलाई हो गई है, तब तक कोर्ट के निर्देशानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं होगी। दोपहर बाद करीब 3:00 बजे, सुप्रीम कोर्ट में सर्व सेवा संघ की वकालत कर रहे प्रसिद्ध अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने सर्व रामधीरज को फोन पर यह सूचना दी।
उपस्थित सत्याग्रहियों ने उत्साह एवं नारे के साथ कोर्ट के निर्देश का स्वागत किया और कोर्ट पर भरोसा जताया। सत्याग्रहियों ने कहा कि हम सत्य के रास्ते पर हैं। हमारे पास वैधानिक रजिस्ट्री है। इसलिए जीत हमारी ही होगी।
सत्याग्रह स्थल पर महिला चेतना समिति की युवा कार्यकर्ता वंदना ने अपने नवरचित गीत से उत्साह भर दिया “जलवा तूफानी है हम गांधीवादी हैं, सर्व सेवा संघ हमारा है… हमारा है…”
प्रेरणा कला मंच की टीम ने गीत गाया “आया है बाबू लोगो! बाजार का जमाना…” इस गीत पर लोगों ने खूब तालियां बजायीं।
जन गीतकार युद्धेस ने “चेहरा तेरा उदास है, यही उनका विकास है! भूख और प्यास ही उनका विकास है!!”
महिला चेतना समिति की रंजू सिंह ने कहा कि एक एक बूंद से सागर बनता है लेकिन जब सागर में लहर उठती है तो वह बहुत ही प्रलंकारी होती है! हम कुछ बूंदों की तरह जरूर हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर तूफान बन जाएंगे।
सूजाबाद के बबलू मांझी ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि गंगा में क्रूज का फायदा केवल कारपोरेट कंपनियों को ही होगा, इससे मछुआरों की बर्बादी होगी।
जय किसान आन्दोलन के नेता रामजनम ने कहा कि यह केवल जमीन बचाने की लड़ाई नहीं है बल्कि यह सभ्यता और संस्कृति बचाने की लड़ाई है। सर्व सेवा संघ के राम धीरज भाई ने बड़े दुखी मन से कहा कि सरकार विनोबा भावे के साधना केंद्र को, जो कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण केंद्र रहा है, था, ध्वस्त करने पर अमादा है; जबकि हमारे पास सभी वैधानिक दस्तावेज हैं, रजिस्ट्री है, फिर भी सरकार कुछ भी सुनने व मानने को तैयार नहीं हैं।
आजमगढ़ से आए हुए अधिवक्ता अशोक राय ने कहा कि सर्व सेवा संघ की जीत सुनिश्चित है क्योंकि आपके पास रजिस्ट्री है और रजिस्ट्री एक वैधानिक दस्तावेज है।
सभा में जागृति राही, धनंजय त्रिपाठी, ईश्वर चंद, एकता, नंदलाल मास्टर, सुभाष यादव, धीरेंद्र राय, इंदु पांडे, अनूप श्रमिक, रामयश यादव, वल्लभ पांडे, शंकर मांझी, उपेंद्र पासवान, अंगद यादव, रोशन कुमार, छठिया देवी, रामकली, खादी कार्यकर्ता जितेंद्र भाई आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व उप्र प्रभारी संजय सिंह ने जौनपुर में पार्टी के कार्यकर्ता समागम में सर्व सेवा संघ के मुद्दे की गंभीरता से चर्चा की।