वेतन वृद्धि की माँग को लेकर निजी बस संचालक और अनुबंधित कर्मचारी हड़ताल पर

0

3 अगस्त। मुंबई में सार्वजनिक परिवहन निकाय के निजी बस संचालक और कुछ अनुबंधित कर्मचारी वेतन वृद्धि की माँग को लेकर हड़ताल पर हैं। जिससे मुंबई में विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन(बेस्ट) उपक्रम की बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ‘बेस्ट’ की लगभग 3,100 बस की मदद से मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और मीरा-भायंदर शहरों में प्रतिदिन 30 लाख से अधिक यात्री सफर कर करते हैं। इनमें 3,100 बसों में से सार्वजनिक परिवहन निकाय की 1,340 बसें हैं। आंदोलनकारी कर्मचारियों ने मीडिया के हवाले से बताया कि उन्हें पिछले तीन वर्षों में पर्याप्त वेतन वृद्धि नहीं मिली है, जिससे परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने दावा किया कि ‘बेस्ट’ उपक्रम के कर्मचारियों की मासिक कमाई की तुलना में उनका वेतन काफी कम है। वहीं ‘बेस्ट’ परिवहन निकाय के एक प्रवक्ता ने मीडिया के जरिये बताया कि ‘बेस्ट’ के 12 डिपो से तीन निजी संचालकों की 921 बसें सड़कों से नदारद रहीं, जिससे सुबह से बस परिचालन प्रभावित हुआ है।

Leave a Comment