We-20 : जन सम्मेलन ने अधिकारों की रक्षा के प्रयासों को मजबूती देने का संकल्प लिया

0
we20

# ‘लोकतंत्र की जननी’ में लोकतांत्रिक अधिकारों की सुरक्षित नहीं

# दिल्ली पुलिस ने तीसरे दिन की गतिविधियां रद्द कीं

# जन सम्मेलन ने मुनाफे के बदले लोगों और प्रकृति की सुरक्षा की प्रतिज्ञा की

20 अगस्त। नई दिल्ली में We-20, G-20 पर जन सम्मेलन जिसे देश के विभिन्न हिस्सों से 70 संगठनों ने सामूहिक रूप से आयोजित किया था, उत्साह और ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ, हालांकि दिल्ली पुलिस के दबाव के कारण एक दिन पहले ही इसका समापन कर दिया गया, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने तीसरे दिन की गतिविधियों को जारी रखने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

जन सम्मेलन में एक सामूहिक जन घोषणा को मंजूरी दी गई, जिसमें कहा गया कि “सभी लोकतांत्रिक शक्तियों, जन आंदोलनों, नागरिक समाज संगठनों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और प्रगतिशील व्यक्तियों के बीच एकता की अपील की जाती है ताकि पूरी दुनिया में मानवता के लिए एक न्यायपूर्ण, समावेशी, पारदर्शी और समान भविष्य की मांग की जा सके।”

इसमें यह भी कहा कि जी-20 देशों में मानवीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सही, न्यायसंगत और पारिस्थितिकी-उपयुक्त तरीकों की ओर समुदाय-नेतृत्व की हजारों पहल की जा रही हैं, जिनसे सरकारें और अन्य लोग सीख सकते हैं और समुदायों तक ले जाने में मदद कर सकते हैं।

तीसरे दिन की सुबह दिल्ली पुलिस ने एक लिखित आदेश के साथ प्रोग्राम में पहुँचकर कार्यक्रम को बंद करने को मजबूर किया। सुरजीत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में दूसरे दिन दिल्ली पुलिस ने शांतिपूर्ण गतिविधियों को बाधित करने की कोशिश की, लेकिन लोगों के शांतिपूर्ण प्रतिरोध और शानदार प्रदर्शन के बाद, उन्हें रुकना पड़ा, और उस दिन कार्यक्रम निर्धारित तौर पर जारी रहा। हालाँकि इस दबाव के चलते सम्मेलन के तीसरे दिन को स्थगित करना पड़ा। लेकिन न्यायालय में इस आदेश को चुनौती देने का कानूनी अधिकार बरकरार है।

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद जन आंदोलनों के प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्रवाई की कड़ी आलोचना की, उसे अलोकतांत्रिक और हमारे संविधान के सिद्धांतों के खिलाफ बताया। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, मेधा पाटकर ने कहा कि “यह अंत नहीं है, और हमें गांवों और शहरों के स्तर पर इन संघर्षों को जारी रखने की आवश्यकता है, और लोगों के मुद्दों को आवाज देने की आवश्यकता है।” थॉमस फ्रैंको, पीपल फर्स्ट, ने कहा, “संविधान की धारा 19 (1) अपनी बात रखने की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान करती है। देश का कोई भी कानून लोगों को शांतिपूर्ण चर्चा के लिए इकट्ठा होने से नहीं रोकता। हम भाजपा सरकार की निंदा करते हैं, जो लोगों के मौलिक अधिकारों को छीनने की कोशिश कर रही है।” नेशनल हॉकर्स फेडरेशन के शक्तिमान घोष ने पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की और कहा कि “हम इन फासीवादी प्रवृत्तियों के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे।”

we20

We-20 जन सम्मेलन, G-20 शिखर सम्मेलन जो सितंबर की शुरुआत में दिल्ली में होने वाला है, के संदर्भ में आयोजित किया गया था। हालांकि, प्रचार में करोड़ों खर्च करने के बावजूद, जी-20 सम्मेलन एक अनौपचारिक अभिजात वर्ग की महासभा बनी हुई है, जो अपनी सभी चर्चाओं को बंद दरवाजे के पीछे रखती है, जिसमें उनके फैसलों और सिफारिशों से प्रभावित होने वाले लोगों की कोई भागीदारी नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह लोगों की वास्तविक चिंताओं के बारे में कम होगा और नेताओं के नुस्खों के बारे में ज्यादा। जबकि, जैसा कि बरगी बांध विस्थापित संघ के राजकुमार सिन्हा ने कहा, “जी-20 ने एक बड़ी जनसंख्या की चिंताओं और मुद्दों को अनदेखा किया है। We-20 जन सम्मेलन ने हमें असमानता, जलवायु संकट, ऊर्जा स्रोत परिवर्तन, श्रमिक अधिकार, सामाजिक सुरक्षा, कृषि के व्यापारीकरण, प्राकृतिक संसाधनों के शोषण और असली विकल्पों और अन्य मुद्दों पर बात करने का अवसर दिया।”

देश के विभिन्न हिस्सों से जन आंदोलनों, ट्रेड यूनियनों और नागरिक समाज संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले 700 से अधिक प्रतिनिधि उदघाटन कार्यक्रम में एकसाथ आए, जिनमें तीस्ता ससीतलवाड़ मेधा पाटकर, जयति घोष, मनोज झा, हर्ष मंदर, अरुण कुमार, वृंदा करात, हन्नान मोल्लाह, राजीव गौड़ा सहित अन्य ने भाग लिया। वैश्विक वित्त, बड़े बैंक और लोगों पर इनके प्रभाव, सूचना का अधिकार, डिजिटल डेटा और निगरानी, ​​जलवायु परिवर्तन और भारत और जी-20 जैसे मुद्दों पर 6 कार्यशालाओं में जयराम रमेश, वंदना शिवा, अंजलि भारद्वाज, अमृता जौहरी और निखिल डे सहित कई वक्ता शामिल हुए।

पुलिस को We-20 जन सम्मेलन को रोकने के लिए भेजकर, मोदी प्रशासन, जिसके तहत पुलिस विभाग आता है, स्पष्ट संदेश भेज रहा था कि वह लोगों के मुद्दों को सुनना नहीं चाहता है। वह दुनिया के सामने एक स्वच्छ और चमकते हुए भारत का प्रदर्शन करना चाहता है, गरीबों की झुग्गियों को ध्वस्त करके और शहर को ‘सुंदर’ दिखाकर। और इस प्रक्रिया में असहमति की किसी भी आवाज को दबाने पर तुला है। जबकि एक ओर, आधिकारिक जी-20 सम्मेलन में हम “लोकतंत्र की जननी” होने का दावा करते हैं, दूसरी ओर यहाँ We-20 जन सम्मेलन में हमने देखा है कि हम कैसे एक पुलिसिया राज्य की ओर बढ़ रहे हैं। जहां चारदीवारी के अंदर संवाद, विचार-विमर्श और विचारों पर भी पुलिसिया नजर है। जन सम्मेलन के घोषणापत्र – ‘मुनाफे के बदले : लोगों और प्रकृति के लिए न्यायपूर्ण, समावेशी, पारदर्शी और समान भविष्य’ ने जी-20 पर आलोचनात्मक दृष्टि डालते हुए और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय ढांचे में आमूलचूल परिवर्तन की मांग उठाई।

we20

इसने जी-20 द्वारा प्रस्तावित जलवायु संकट के झूठे बाजार-आधारित समाधानों पर आवाज़ उठाई, जिनके परिणामस्वरूप प्रकृति का वित्तीयकरण हुआ और प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर समुदायों की हानि हुई, और ऋण संकट बढ़ा। इसमें विश्व व्यापार संगठन में कृषि पर समझौते और उभरते द्विपक्षीय और बहुपक्षीय व्यापार समझौतों के माध्यम से वैश्विक खाद्य प्रणाली पर कॉर्पोरेट पूंजी के कब्जे को खारिज किया।

घोषणा में यह भी कहा गया कि बढ़ती असमानताओं का मूल कारण उदारवादी राष्ट्रों द्वारा समर्थित अनियंत्रित पूंजीवादी व्यवस्था का विस्तार, कर चोरी और शक्तिशाली अति संपन्न वर्ग द्वारा कराधान से बचना है। इसमें ‘वन हेल्थ’ दृष्टिकोण द्वारा प्रचारित स्वास्थ्य सेवा के वस्तुकरण और निजीकरण का विरोध किया। इसने G-20 के समुद्र आधारित ‘नीली’ अर्थव्यवस्था के एजेंडे को खारिज कर दिया, जिसका उद्देश्य समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र और संसाधनों का आर्थिक रूप से दोहन करना और संरक्षण को एक लाभदायक उद्योग में बदलना है। इसमें “बी रेडी’’ के नाम पर, आर्थिक विकास की एकल-सोच के नाम पर पर्यावरण और पारिस्थितिकी सुरक्षा उपायों को कमजोर करने पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।

घोषणापत्र में लोकतांत्रिक संस्थानों और स्थानों के क्षरण की भी कड़ी निंदा की गई, संवैधानिक मूल्यों, नागरिक समाज समूहों, मानवाधिकार रक्षकों और शैक्षणिक निकायों पर हमला, डिजिटल निगरानी और डेटा गोपनीयता का उपयोग, सूचना के अधिकार से संबंधित कानूनों को कमजोर करना, असहमति का अपराधीकरण, असहमति और लोगों की आवाज को दबाने के लिए सरकारी एजेंसियों का अन्यायपूर्ण उपयोग। और दक्षिणपंथी ताकतों द्वारा प्रेरित सामाजिक बैर और सांप्रदायिक तनाव में वृद्धि ।

सम्मेलन ने वादा किया कि आने वाले दिनों में अपने संबंधित राज्यों और शहरों में जी-20 के मुद्दों को उठाएंगे।

संपर्क –

कविता कबीर : +91-6364380283
प्रियदर्शिनी : +91-93115 48645
जो अथियाली : +91-9871153775

Leave a Comment