30 अगस्त। भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। कल 30 अगस्त 2023 को सक्रिय मामलों की संख्या 1,522 के आसपास बनी हुई थी। 29 अगस्त 2023 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,509 थी, जबकि 28 अगस्त 2023 को इनकी संख्या 1,524 दर्ज की गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 61 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 48 लोग कोविड-19 से उबरे हैं। पिछले 24 घंटों में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई है। भारत में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 531,929 दर्ज किया गया है।
इससे पहले 29 अगस्त को 23 नए मामले सामने आए थे, जबकि 28 अगस्त को 70 नए मरीज मिले थे, 01 नवंबर 2022 को 1,046 नए मामले सामने आए थे।
केरल अभी भी सक्रिय मामलों में सबसे ऊपर है, इसके बाद महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल उत्तरप्रदेश में मामले सक्रिय हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अमेरिका में कोविड-19 का खतरा पूरी तरह टला नहीं है। गर्मियों के साथ ही कहीं ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इसका असर स्कूलों, ऑफिसों और स्थानीय प्रशासन पर भी पड़ रहा है। विशेषज्ञों का भी कहना है कि सर्दियों में कहीं ज्यादा लोग इसका शिकार बन सकते हैं, जिसके लिए तैयार रहने की जरूरत है। अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिसीज कण्ट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक 12 अगस्त तक पिछले दो सप्ताह में कोविड-19 के चलते अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के आंकड़े में 24 फीसदी की वृद्धि हुई है। वेस्ट वाटर की जांच से पता चला है कि देश के पश्चिमी और उत्तरपूर्वी हिस्सों में कोरोना का संक्रमण कहीं ज्यादा फैल रहा है।
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9.93 करोड़ पर पहुंच गई हैं। जबकि अब तक 121,628 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन ने पिछले सात दिन के दौरान 449 लोगों में संक्रमण की सूचना दी है।
वहीं यदि वैश्विक स्तर पर देखें तो पिछले सात दिनों में कोरोना के 3,446 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 41 लोगों की मौत हुई है।
भारत में केरल में 1013 मामले सक्रिय हैं जबकि महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 193 है। इसी तरह पश्चिम बंगाल में 165, उत्तरप्रदेश में 57, हरियाणा में 26, त्रिपुरा में 13, कर्नाटक में 8, तेलंगाना में 7, मेघालय में 6, और ओड़िशा में 6 मामले सक्रिय हैं।
आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.00 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.81 फीसदी पर पहुंच चुकी है।
(down to earth में ललित मौर्य की रिपोर्ट का अंश; साभार)
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.