11 सितंबर से शुरू होगी विरासत बचाओ यात्रा

0
Bulldozer on sarva seva sangh

8 सितंबर। लोकतंत्र सेनानी और सर्व सेवा संघ के कार्यक्रम संयोजक राम धीरज ने बताया कि 11 सितंबर को संत विनोबा भावे की जयंती के अवसर पर विरासत बचाओ न्याय यात्रा शुरू की जाएगी। यह यात्रा 3 बजे‌ वाराणसी में आदि केशव मंदिर से शुरू होकर रविदास मंदिर होकर काल भैरव तक जाएगी।

यात्रा बनारस के सभी मंदिरों, गुरुद्वारों, मस्जिदों, मजारों, गिरजाघरों और कबीर मठ होकर सारनाथ बौद्ध मंदिर तक जाएगी।

इस यात्रा के दो उद्देश्य हैं, पहला यह कि जब सरकार, प्रशासन और न्यायालय हमारी बात को नहीं सुन रहा है, तब हम ईश्वर(सत्य) को और जनता को अपनी बात बताएंगे और सुनाएंगे। ईश्वर व जनता ही संप्रभु और अंतिम अदालत हैं।
यात्रा 11 अक्टूबर को जयप्रकाश जी की जयंती के अवसर पर शास्त्री घाट, वरुणा पुल, कचहरी के पास समाप्त होगी।

इस यात्रा में शामिल होने के लिए मेधा पाटकर, प्रो आनंद कुमार, राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, डॉ सुनीलम, पटना से पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी, राजद विधायक सुधाकर सिंह, पश्चिम बंगाल से पूर्व सांसद डीपी राय, ओड़िशा के पूर्व सांसद भक्तचरण दास, रघु ठाकुर आदि देश भर के सभी राज्यों से साथी पहुंचेंगे।

Leave a Comment